जजों के 'सेफ प्ले' की वजह से जमानत में देरी, CJI डीवाई चंद्रचूड़ का बड़ा बयान

'बर्कले सेंटर ऑन कम्पेरेटिव इक्वालिटी एंड एंटी-डिस्क्रिमिनेशन के 11वें वार्षिक सम्मेलन' में की-नोट स्पीच के बाद मनमाने ढंग से हो रही गिरफ्तारियों के सवाल पर जवाब के दौरान सीजेआई ने कहा कि ट्रायल जज जमानत न देकर सुरक्षित खेलना पसंद करते हैं।

Dheerendra Gopal | Published : Jul 28, 2024 12:40 PM IST

Bail issues and Trial Judges safe play: भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने महत्वपूर्ण मामलों में जमानत में देरी पर ट्रॉयल जजों के सेफ प्ले को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण केसों में जमानत न देकर ट्रायल जज सुरक्षित खेलना पसंद करते हैं। ट्रायल कोर्ट से जिनको जमानत मिलनी चाहिए थी उनको राहत नहीं मिलने पर हाईकोर्ट और फिर वहां निराशा हाथ लगने पर सुप्रीम कोर्ट में मामले पहुंच रहे हैं। यह देरी उन लोगों की परेशानी बढ़ा रही जिनको मनमाने ढंग से अरेस्ट किया गया होता।

सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़, रविवार को'बर्कले सेंटर ऑन कम्पेरेटिव इक्वालिटी एंड एंटी-डिस्क्रिमिनेशन के 11वें वार्षिक सम्मेलन' में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे। की-नोट स्पीच के बाद मनमाने ढंग से हो रही गिरफ्तारियों के सवाल पर जवाब के दौरान सीजेआई ने कहा कि ट्रायल जज जमानत न देकर सुरक्षित खेलना पसंद करते हैं। जिन लोगों को ट्रायल कोर्ट से जमानत मिलनी चाहिए, उन्हें वहां नहीं मिल रही है, जिसके परिणामस्वरूप उन्हें हमेशा हाईकोर्ट्स का रुख करना पड़ता है। जिन लोगों को हाईकोर्ट्स से जमानत मिलनी चाहिए, उन्हें जरूरी नहीं कि वह मिले, जिसके परिणामस्वरूप उन्हें सर्वोच्च न्यायालय का रुख करना पड़ता है। यह देरी उन लोगों की समस्या को और बढ़ा देती है, जिन्हें मनमाने ढंग से गिरफ्तार किया जाता है।

Latest Videos

जजों को मजबूत कॉमन सेंस के साथ आपराधिक न्यायशास्त्र की बारीकियां समझनी होगी

सीजेआई कहा कि जजों को प्रत्येक मामले की बारीकियों को देखना चाहिए तथा उसके बारीक पहलुओं को देखना चाहिए। जजों में मजबूत कॉमन सेंस होना चाहिए। जब तक हम आपराधिक न्यायशास्त्र में बारीकियों को नहीं समझेंगे तब तक यह बहुत कम संभावना है कि हमारे पास न्यायसंगत समाधान होंगे। यह महत्वपूर्ण है कि हम बहुत अधिक भरोसा भी रखें। हालांकि, उन्होंने कहा कि निचली अदालतों को भी सेफ साइड खेलने की बजाय निर्णय लेना चाहिए। अधिकांश मामले सर्वोच्च न्यायालय में आने ही नहीं चाहिए।

जमानत को दी जाए प्राथमिकता ताकि बेगुनाह बेवजह न हो परेशान

सीजेआई ने जोर देकर कहा कि हम जमानत को प्राथमिकता इसलिए दे रहे हैं ताकि पूरे देश में यह संदेश जाए कि निर्णय लेने की प्रक्रिया के सबसे प्रारंभिक स्तर पर बैठे लोगों को यह भावना रखे बिना अपना कर्तव्य निभाना चाहिए।

यह भी पढ़ें:

हाईकोर्ट में नियुक्त 661 जजों में जनरल 75.49%, OBC-SC की संख्या कर देगी हैरान

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार