दिल्ली कोचिंग सेंटर हादसा: प्रदर्शनकारी छात्रों से IPS की इमोशनल अपील,कही ये बात

दिल्ली में राव आईएएस कोचिंग सेंटर में हुए हादसे में मालिक और कोऑर्डिनेटर को गिरफ्तार कर लिया गया है। दिल्ली में आईपीएस ऑफिसर ने छात्रों से शांत होने की अपील की। कहा- मैं भी आप में से ही एक हूं। यूपीएससी पास कर यहां तक पहुंचा हूं। 

Yatish Srivastava | Published : Jul 28, 2024 11:25 AM IST

नई दिल्ली। दिल्ली में शनिवार रात को आईएएस कोचिंग सेंटर में हुए हादसे में तीन लोगों की जान चली गई। इसके बाद से छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा है। छात्रों का कहना है कि जब तक दोषियों को सजा नहीं मिल जाती उनका विरोध जारी रहेगा। इस बीत एडिशनल डीसीपी ने एक इमोशनल स्पीच देकर छात्रों को शांत करने का प्रयास किया। पुलिल अधिकारी ने कहा कि मैं भी आप में से ही एक हूं। मैं भी यूपीएससी स्टूडेंट रहा हूं और तैयारी के बाद यहां पहुंचा हूं। इसलिए मेरी बात मानिए और शांत हो जाइए। 

आईपीएस अफसर ने कहा- आपका गुस्सा जायज, मैं समझता हूं
दिल्ली में प्रदर्शनकारी छात्रों को शांत कराने के लिए दिल्ली के एडिशनल डीसीपी सचिन शर्मा घटनास्थल पर पहुंचे और इमोशनली छात्रों को शांत करने का प्रय़ास किया। आईपीएस अफसर ने कहा कि जो हुआ वह बुरा हुआ। मैं आपके दिल की हालत समझता हूं, क्योंकि मैं भी कहीं न कहीं आप लोगों में से ही एक हूं। मैंने भी आप की तरह ही दिनरात मेहनत कर यूपीएससी की तैयारी की। परीक्षा पास कर यहां तक पहुंचा हूं। इसलिए अपील कर रहा हूं कि शांत हो जाइए। 

Latest Videos

पढ़ें कौन हैं दिल्ली राउ IAS कोचिंग के मालिक, जिनकी 1 गलती से 3 छात्र की मौत

कोचिंग मालिक हिरासत में
दिल्ली में राव आईएएस कोचिंग सेंटर में हुई घटना में फिलहाल पुलिस ने कोचिंग मालिक और कोऑर्डिनेटर अभिषेक गुप्ता को हिरासत में ले लिया है। मामले में पूछताछ की जा रही है। कोचिंग से जुड़े तमाम दस्तावेज भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। इसके साथ ही कोचिंग को भी सीज कर दिया गया है। 

हंगामे के आसार पर आरएएफ तैनात
दिल्ली में प्रदर्शनकारी छात्रों का विरोध तेज होने पर दिल्ली सरकार की ओर से आरएएफ क तैनात कर दी गई है। प्रदर्शनकारी छात्र फिलहाल करोलबाग मेट्रो स्टेशन पर प्रदर्शन कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में तमाम छात्र संगठन एकजुट होते जा रहे हैं और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ