दिल्ली के राजेंद्र नगर की राउ IAS कोचिंग सेंटर के 3 स्टूडेंट की मौत को लेकर हंगामा जारी है। छात्रों की जान कोचिंग के बेसमेंट में पानी भरने के कराण डूबने से गई है।
दिल्ली की कोचिंग में हदासे के बाद यूपीएससी के छात्रों ने रातभर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने आईएस कोचिंग सेंटर के मालिक और कॉरडिनेटर को हिरासत में लिया।
बता दें कि दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर के राउ IAS कोचिंग सेंटर संचालित होती है। कोचिंग के मालिक अभिषेक गुप्ता और कोऑर्डिनेटर हैं। जो पुलिस हिरासत में हैं, पुलिस उनसे पूछाताछ करेगी।
बताया जाता है कि कोचिंग के जिस बेसमेंट में पानी भरा, उसका इस्तेमाल स्टोरेज के लिए था। लेकिन नियमों का उल्लंघन कर छात्रों को बिठा दिया। अगर छात्र नहीं बैठे होते तो हदासा नहीं होता।
यह हादसा शनिवार शाम को हुआ। तेज बारिश की वजह से कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर गया। जिसमें कई स्टूडेंट डूब गए। 14 छात्रों को सुरक्षित निकाला, लेकिन 3 स्टूडेंट की जान चली गई।
राउ IAS कोचिंग सेंटर में डूबने से जिन तीन छात्रों की मौत हुई है, उसमें अंबेडकर नगर, यूपी की श्रेया यादव, तेलंगाना से तान्या सोनी और एर्नाकुलम, केरल से निविन दलविन शामिल हैं।