Hindi

कौन हैं दिल्ली राउ IAS कोचिंग के मालिक, जिनकी 1 गलती से 3 छात्र की मौत

Hindi

राउ IAS कोचिंग में बड़ा हादसा

दिल्ली के राजेंद्र नगर की राउ IAS कोचिंग सेंटर के 3 स्टूडेंट की मौत को लेकर हंगामा जारी है। छात्रों की जान कोचिंग के बेसमेंट में पानी भरने के कराण डूबने से गई है।

Image credits: social media
Hindi

यूपीएससी के छात्रों ने रातभर किया विरोध

दिल्ली की कोचिंग में हदासे के बाद यूपीएससी के छात्रों ने रातभर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने आईएस कोचिंग सेंटर के मालिक और कॉरडिनेटर को हिरासत में लिया।

Image credits: social media
Hindi

राउ IAS कोचिंग के मालिक गिरफ्तार

बता दें कि दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर के राउ IAS कोचिंग सेंटर संचालित होती है। कोचिंग के मालिक अभिषेक गुप्ता और कोऑर्डिनेटर हैं। जो पुलिस हिरासत में हैं, पुलिस उनसे पूछाताछ करेगी।

Image credits: social media
Hindi

राउ IAS कोचिंग की यह गलती

बताया जाता है कि कोचिंग के जिस बेसमेंट में पानी भरा, उसका इस्तेमाल स्टोरेज के लिए था। लेकिन नियमों का उल्लंघन कर छात्रों को बिठा दिया। अगर छात्र नहीं बैठे होते तो हदासा नहीं होता।

Image credits: social media
Hindi

कोचिंग के 14 छात्र पानी में डूबे थे

यह हादसा शनिवार शाम को हुआ। तेज बारिश की वजह से कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर गया। जिसमें कई स्टूडेंट डूब गए। 14 छात्रों को सुरक्षित निकाला, लेकिन 3 स्टूडेंट की जान चली गई।

Image credits: social media
Hindi

श्रेया यादव, तान्या सोनी-निविन दलविन की मौत

राउ IAS कोचिंग सेंटर में डूबने से जिन तीन छात्रों की मौत हुई है, उसमें अंबेडकर नगर, यूपी की श्रेया यादव, तेलंगाना से तान्या सोनी और एर्नाकुलम, केरल से निविन दलविन शामिल हैं।

Image Credits: social media