मनाली में जलप्रलय से तबाही: बहने लगे मकान, बादल फटने से मचा हाहाकार
Other States Jul 25 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
कुल्लू-मनाली में बाढ़ से तबाही
हिमचाल प्रदेश में पिछले तीन दिन से भीषण बारिश हो रही है। पानी इतना तेज बरस रहा है, मानों बादल फट गए हो। वहीं कुल्लू-मनाली समेत कई जगह बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं।
Image credits: social media
Hindi
अंजनी महादेव मे फटे बादल
बता दें की बीती रात मनाली के सोलंगनाला के अंजनी महादेव मे बादल फटने से भारी तबाही हुई है। बारिश की वजह से पलचान पुल पर मलबा आने से मनाली- लेह सड़क बंद हो गया है।
Image credits: social media
Hindi
रुआड और कुलंग गांव में डरे हैं लोग
बादल फटने से आई बाढ़ से पलचान, रुआड और कुलंग गांव में कोहराम मचा हुआ है। अफरा-तफरी का माहौल है, पास से गुजरने वाली नदियों और पहाड़ से गिर रहे पत्थरों की आवाज से लोग डरे हुए हैं।
Image credits: social media
Hindi
तबाही के डर से घर छोड़ भागे लोग
तबाही ऐसी बरपी है कि लोगों को अपने घर छोड़कर भागना पड़ा है। वहीं मनाली प्रशासन और रेस्क्यू टीम राहत कार्य में जुटी है। लोगों को बाढ़ वाले इलाके से निकाला जा रहा है।
Image credits: social media
Hindi
मनाली की तबाही में बह गया एक पूरा मकान
खबर है कि मनाली के पास एक गांव में बना घर बह गया है। मकान में रहने वाले परिवार ने किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचाई है।
Image credits: social media
Hindi
नींद में भयानक आवाज से डर गए लोग
पलचान पंचायत कौशल्या व पूर्व प्रधान सुंदर ठाकुर ने बताया कि सभी लोग गहरी नींद में थे। लेकिन रात एक बजे नदी में भयंकर आवाज आई तो सब की नींद खुल गई और डर गए, देखा तो बाढ़ आ चुकी थी।