हिमचाल प्रदेश में पिछले तीन दिन से भीषण बारिश हो रही है। पानी इतना तेज बरस रहा है, मानों बादल फट गए हो। वहीं कुल्लू-मनाली समेत कई जगह बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं।
बता दें की बीती रात मनाली के सोलंगनाला के अंजनी महादेव मे बादल फटने से भारी तबाही हुई है। बारिश की वजह से पलचान पुल पर मलबा आने से मनाली- लेह सड़क बंद हो गया है।
बादल फटने से आई बाढ़ से पलचान, रुआड और कुलंग गांव में कोहराम मचा हुआ है। अफरा-तफरी का माहौल है, पास से गुजरने वाली नदियों और पहाड़ से गिर रहे पत्थरों की आवाज से लोग डरे हुए हैं।
तबाही ऐसी बरपी है कि लोगों को अपने घर छोड़कर भागना पड़ा है। वहीं मनाली प्रशासन और रेस्क्यू टीम राहत कार्य में जुटी है। लोगों को बाढ़ वाले इलाके से निकाला जा रहा है।
खबर है कि मनाली के पास एक गांव में बना घर बह गया है। मकान में रहने वाले परिवार ने किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचाई है।
पलचान पंचायत कौशल्या व पूर्व प्रधान सुंदर ठाकुर ने बताया कि सभी लोग गहरी नींद में थे। लेकिन रात एक बजे नदी में भयंकर आवाज आई तो सब की नींद खुल गई और डर गए, देखा तो बाढ़ आ चुकी थी।