Hindi

मनाली में जलप्रलय से तबाही: बहने लगे मकान, बादल फटने से मचा हाहाकार

Hindi

कुल्लू-मनाली में बाढ़ से तबाही

हिमचाल प्रदेश में पिछले तीन दिन से भीषण बारिश हो रही है। पानी इतना तेज बरस रहा है, मानों बादल फट गए हो। वहीं कुल्लू-मनाली समेत कई जगह बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं।

Image credits: social media
Hindi

अंजनी महादेव मे फटे बादल

बता दें की बीती रात मनाली के सोलंगनाला के अंजनी महादेव मे बादल फटने से भारी तबाही हुई है। बारिश की वजह से पलचान पुल पर मलबा आने से मनाली- लेह सड़क बंद हो गया है।

Image credits: social media
Hindi

रुआड और कुलंग गांव में डरे हैं लोग

बादल फटने से आई बाढ़ से पलचान, रुआड और कुलंग गांव में कोहराम मचा हुआ है। अफरा-तफरी का माहौल है, पास से गुजरने वाली नदियों और पहाड़ से गिर रहे पत्थरों की आवाज से लोग डरे हुए हैं।

Image credits: social media
Hindi

तबाही के डर से घर छोड़ भागे लोग

तबाही ऐसी बरपी है कि लोगों को अपने घर छोड़कर भागना पड़ा है। वहीं मनाली प्रशासन और रेस्क्यू टीम राहत कार्य में जुटी है। लोगों को बाढ़ वाले इलाके से निकाला जा रहा है।

Image credits: social media
Hindi

मनाली की तबाही में बह गया एक पूरा मकान

खबर है कि मनाली के पास एक गांव में बना घर बह गया है। मकान में रहने वाले परिवार ने किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचाई है।

Image credits: social media
Hindi

नींद में भयानक आवाज से डर गए लोग

 पलचान पंचायत कौशल्या व पूर्व प्रधान सुंदर ठाकुर ने बताया कि सभी लोग गहरी नींद में थे। लेकिन रात एक बजे नदी में भयंकर आवाज आई तो सब की नींद खुल गई और डर गए, देखा तो बाढ़ आ चुकी थी।

Image credits: social media

कौन हैं मनोज सोनी, जो 12वीं में हुए फेल-मां ने अगरबत्ती बेंचकर पढ़ाया

सावधान: 'गोलगप्पे के पानी में मिला रहे जहर, जिससे कैंसर का खतरा'

अंबानी के एंटीलिया से बड़े घर में रहतीं ये महिला, खूबसूरती से ढाती कहर

कौन हैं लोकसभा स्पीकर का चुनाव लड़ने वाले K Suresh, 8 बार से हैं सांसद