Hindi

कौन हैं लोकसभा स्पीकर का चुनाव लड़ने वाले K Suresh, 8 बार से हैं सांसद

Hindi

विपक्ष के स्पीकर के उम्मीदवार हैं के, सुरेश

26 जून बुधवार को लोकसभा स्पीकर के लिए वोटिंग होगी। देश ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब स्पीकर के लिए पक्ष और विपक्ष दोनों ने उम्मीदवार उतारे हैं। ओम बिड़ला के सामने-के.सुरेश होंगे।

Image credits: social media
Hindi

8वीं लोकसभा में सबसे वरिष्ठ सांसद

कांग्रेस और इंडिया गठबंधन ने स्पीकर पद के लिए उम्मीदवार बनाए गए के, सुरेश 8 बार से सांसद का चुनाव जीतते आ रहे हैं। इसलिए 18वीं लोकसभा में सबसे वरिष्ठ सांसद को स्पीकर होना चाहिए।

Image credits: social media
Hindi

के. सुरेश का पूरा नाम कोडिकुन्निल सुरेश

के. सुरेश का पूरा नाम कोडिकुन्निल सुरेश है, जो कि केरल के मावेलिक्कारा सीट से आठवी बार चुनाव जीते हैं। वह पहली बार 1989 में लोकसभा के लिए चुने गए थे।

Image credits: social media
Hindi

मनमोहन सरकार में थे केंद्रीय मंत्री

के. सुरेश कांग्रेस की दूसरी मनमोहन सरकार में केंद्रीय श्रम और रोजगार राज्य मंत्री रह चुके हैं। उनकी गिनती कांग्रेस के सीनियर नेताओं में होती है।

Image credits: social media
Hindi

CWC के सदस्य हैं के सुरेश

के, सुरेश कांग्रेस कार्य समिति ( CWC ) के सदस्य हैं। वहीं केरल इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। वह कांग्रेस कमेटी (AICC) के सचिव के रूप में भी काम कर चुके हैं।

Image credits: social media
Hindi

के. सुरेश विवादों में रह चुके

बता दें कि के. सुरेश विवादों में भी रह चुके हैं। । 2010 में केरल उच्च न्यायालय ने उनकी जाति के आधार पर उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया था।

Image credits: social media
Hindi

इसलिए कोर्ट ने किया था अयोग्य

सीपीआई केआरएस अनिल ने याचिका में कहा था- सुरेश ओबीसी चेरामार ईसाई समुदाय से हैं, न कि चेरामार हिंदू समुदाय से, इसलिए वह एससी-आरक्षित सीट से चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य हैं।

Image credits: social media

देवभूमि में जन्मे-फिलीपींस से पढ़े, IAS खरोला करेंगे अब 'NEET क्लीन'

Yoga Day: कभी 86 किलो था इस लड़की का वजन, एक झटके में कम किया 33 KG!

किस नेता ने बनाया 500 करोड़ का महल, 5 स्टार होटल को फेल करतीं तस्वीरें

भारत के 5 बड़े रेल हादसे: किसी में 400-किसी में 300 लोगों की हुई मौंत