किस नेता ने बनाया 500 करोड़ का महल, 5 स्टार होटल को फेल करतीं तस्वीरें
Other States Jun 19 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
चर्चा में रुशिकोंडा हिल पर बना आलीशान महल
आंध्र प्रदेश में चंद्रबाबू नायडू सरकार बनते ही अब पूर्व सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी पर कार्रवाई होने लगी। इस दौरान जगन मोहन रेड्डी का रुशिकोंडा हिल पर बना आलीशान महल चर्चा में है।
Image credits: social media
Hindi
500 करोड़ से बना है लग्जरी महल
सीएम चंद्रबाबू नायडू ने आरोप लगाया है कि जगन मोहन ने आंध्र प्रदेश की जनता का 500 करोड़ रूपए खर्च करके अपने रहने के लिए लग्जरी महल बनवाया है।
Image credits: social media
Hindi
जगन मोह ने महल गुपचुप से बनवाया
नायाड का कहना कि प्रदेश पर 12 लाख का कर्ज में डूबा है और जगन मोहन रेड्डी ने यह महल गुपचुप तरीके बनवा लिया। यह 500 करोड़ की मोटी रकम भ्रष्टाचार करके जनता से लूटी गई है।
Image credits: social media
Hindi
विशाखापट्टनम समुद्र किनारे बना महल
जगन मोहन रेड्डी का यह महल विशाखापट्टनम में समुद्र के किनारे रुशिकोंडा पहाड़ी पर बनवाया है। जिसे अपने लिए लग्जरी सी-फेसिंग रिजॉर्ट बनवाया है।
Image credits: social media
Hindi
इंटीरियर में खर्च किए 33 करोड़
TDP का आरोप है कि जगन का यह ऑलीशान महल 1 लाख 41 हजार 433 स्क्वायर मीटर में बना है। जिसमें इंटीरियर डिजाइन में 33 करोड़ रुपए खर्च किए हैं।
Image credits: social media
Hindi
2 लाख रुपए का लगा झूमर
इस लग्जरी पैलेस में महंगी कलरफुल लाइट्स लगाई गई हैं। 15 लाख कीमत वाले 200 झूमर लगे हैं। गेस्ट हॉल में 2 लाख रुपए का झूमर लगा है। वहीं गैलरी में इम्पोर्डेड संगमरमर लगा है।
Image credits: social media
Hindi
12 लाख की कमोड-40 लाख का बाथटव
इस महले के हर बेडरूम में 12 बेड हैं। वहीं हर बाथरूम में स्पा की सुविधाएं हैं। टीडीपी का आरोपी है कि महल में 40 लाख रुपए का बाथटब और 12 लाख की कमोड लगाया गया है।