उत्तराखंड से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। बद्रीनाथ जा रहा श्रद्धालुओं से भरा टेंपो ट्रैवलर अलकनंदा नदी की गहरी खाई में गिर गया, जिसमें कई लोगों की मौत होने की सूचना है।
हादसे की खबर लगते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। अब तक 8 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं। की लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
यह हादसा उस वक्त हुआ जब हादसे का शिकार वाहन दिल्ली के यात्रियों को लेकर श्रीनगर की ओर से बद्रीनाथ हाईवे पर जा रहा था। अचानक ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा और ट्रैवलर नदी में जा गिरी।
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में हुए इस हादसे के वक्त ट्रैवलर के अंदर करीब 23 श्रद्धालु सवार थे। जिसमें कुछ बचें हैं और कुछ की मौत हो गई।
बता दें कि हादसा इतना भयानक था कि वाहन गिरते ही अलकनंदा नदी में समा गया। वहीं हादसा होते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई।
हादसे के शिकार हुए लोग दिल्ली से चोपता तुंगनाथ जा रहे थे। लेकिन पहले ही हादसा हो गया। हालांकि कितने लोगों की मौत हुई है, प्रशासन ने इसकी पुष्टि नहीं की है।