तालाब के अंदर पड़ी लाश को खींचकर निकाला तो जिंदा हो गया मरा इंसान
Other States Jun 11 2024
Author: subodh kumar Image Credits:social media
Hindi
तालाब में पड़ी लाश
तालाब में 5 घंटे से एक लाश पड़ी थी। जिसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी तो तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची। लाश को जैसे ही बाहर निकाला तो इंसान जिंदा हो गया।
Image credits: social media
Hindi
तेलंगाना का मामला
ये मामला तेलंगाना के हनुमाकोंडा जिले से सामने आया है। रेड्डीपुरम पुलिस को जानकारी मिली कि तालाब में कई घंटों से एक शव उतराता नजर आ रहा है।
Image credits: social media
Hindi
पुलिस देखकर रह गई दंग
पुलिस ने शव को खींचकर बाहर निकाला तो वह तुरंत खड़ा हो गया। ये देखकर पुलिस के साथ ही आसपास एकत्रित हुए लोग भी चक्कर खा गए।
Image credits: social media
Hindi
शख्स ने किया खुलासा
इस मामले में खुद तालाब में पड़े शख्स ने बताया कि वह पिछले 10 दिन से ग्रेनाइड की खदान में काम कर रहा था। इस कारण शरीर को ठंडक देने के लिलए वह तालाब में आराम कर रहा था।
Image credits: social media
Hindi
चिलचिलाती धूप से राहत
युवक ने बताया कि उसने चिलचिलाती धूप में काम किया था। इस कारण शरीर को ठंडक देने के लिए वह पानी में चला गया और आंख बंद करके शरीर को खुला छोड़ दिया था।