Hindi

सिंधिया नहीं-ये हैं मोदी सरकार के सबसे अमीर मंत्री, पहली बार बने सांसद

Hindi

चंद्रशेखर पेम्मासानी युवा मिनिस्टर

देश में मोदी सरकार बन चुकी है। नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसर बार प्रधानमंत्री की शपथ ली। मोदी की मंत्रिपरिषद 3.0 में कई युवा  MP मंत्री बने हैं।जिसमें चंद्रशेखर पेम्मासानी शामिल हैं।

Image credits: facebook@Pemmasani Chandra Sekhar
Hindi

चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी से सांसद

चंद्रशेखर पेम्मासानी को मोदी सरकार में राज्यमंत्री बनाया गया है। वह आंध्र प्रदेश की लोकसभा सीट से चंद्रबाबू नायडू की पार्टी तेलगू देशम पार्टी से चुनाव जीते हैं।

Image credits: facebook@Pemmasani Chandra Sekhar
Hindi

पहली बार सांसद बने हैं चंद्रशेखर

दिलचस्प बात यह है कि चंद्रशेखर पेम्मासानी का यह पहला चुनाव था। यानि वो पहली बार सांसद बने और सीधे मंत्री बन गए। वह युवा के साथ-साथ चंद्रबाबू नायडू के भरोसेमंद भी हैं।

Image credits: facebook@Pemmasani Chandra Sekhar
Hindi

चंद्रशेखर के पास 5700 करोड़ की संपत्ति

चंद्रशेखर पेम्मासानी मोदी सरकार का सबसे अमीर मंत्री हैं। यानि उनके पास 2024 के सभी 543 लोकसभा सांसदों से ज्यादा दौलत है। चंद्रशेखर के पास टोटल 5700 करोड़ की संपत्ति है।

Image credits: facebook@Pemmasani Chandra Sekhar
Hindi

चंद्रशेकर अमेरिका से की है पढ़ाई

मंत्री चंद्रशेकर काफी पढ़े-लिखे सांसद हैं। उन्होंने अमेरिका से पढ़ाई की है। वह पेशे से एक डॉक्टर के साथ आंत्रप्रन्योर भी हैं।

Image credits: facebook@Pemmasani Chandra Sekhar
Hindi

सिंधिया दूसरे अमीर मंत्री

चंद्रशेखर के बाद दूसरे सबसे अमीर मंत्रियों में एमपी के कद्दवार नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम है। जिनके पास 484 करोड़ की संपत्ति है। वह गुना लोकसभा सीट से सांसद बने हैं।

Image credits: facebook@Pemmasani Chandra Sekhar

प्राइवेट पार्ट में सोना लेकर आई एयर हॉस्टेस का बड़ा खुलासा, कहां है वो

कितनी दौलत के मालिक हैं चंद्रबाडू नायडू, माता-पिता करते थे खेती

कौन संभेलगा रामोजी राव का करोड़ों का सम्राज्य, बेटे की हो चुकी मौत

कौन है ये लेडी, जो बन सकती हैं ओडिशा की CM, लेंगी नवीन पटनायक की जगह?