Hindi

कौन है ये लेडी, जो बन सकती हैं ओडिशा की CM, लेंगी नवीन पटनायक की जगह?

Hindi

नवीन पटनायक की जीत का रथ रोका

ओडिशा विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 78 सीटें जीतकर बीजू जनता दल के नवीन पटनायक के जीत के सिलसिले पर ब्रेक लगा दिया है। अब भाजपा सरकार बनाने जा रही है।

Image credits: facebook @Aparajita Sarangi
Hindi

कौन होगा ओडिशा का नया मुख्यमंत्री

बीजेपी की बंपर जीत के साथ यह सवाल है की ओडिशा का नया मुख्यमंत्री कौन होगा। बीजेपी किसे यह कुर्सी देगी। सीएम की रेस में सांसद अपराजिता सारंगी का नाम भी शामिल हैं।

Image credits: facebook @Aparajita Sarangi
Hindi

अपराजिता ओडिशा में भाजपा का बड़ा चेहरा

अपराजिता सारंगी ओडिशा में भाजपा का बड़ा चेहरा हैं। उन्होंने भुवनेश्वर से लोकसभा चुनाव में बंपर जीत हासिल की है। उन्होंने बीजेडी के मनमथ राऊथे को बड़े अंतर से हराया है।

Image credits: facebook @Aparajita Sarangi
Hindi

पूरा परिवार गवर्नमेंट सर्वेंट

बता दें कि राजनीति में आने से पहले बीजेपी लीडर अपराजिता सारंगी सरकारी नौकर थीं। उनका पिता भी गवर्नमेंट सर्वेंट रहे हैं। उनके पति भी सरकारी नौकरी करते हैं।

Image credits: facebook @Aparajita Sarangi
Hindi

समाजिक कामों में बिजी रहती हैं अपराजिता

सांसद अपराजिता सारंगी पहले भी कई बार समाजिक कार्य करते देखा गया है। वह एनजीओ भी चलाती हैं। उनके काम की तारीफ पीएम मोदी भी कर चुके हैं।

Image credits: facebook @Aparajita Sarangi
Hindi

बिहार से पढ़ी हैं सारंगी

अपराजिता सारंगी की अगर हम पढ़ाई-लिखाई की बात करें तो उन्होंने 1990 में बिहार की भागलपुर यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है।

Image credits: facebook @ Aparajita Sarangi
Hindi

अपराजिता सारंगी के पास इतनी संपत्ति

अपराजिता सारंगी के पास संपत्ति की बात करें तो 2,20,000 हजार कैश, 1,29,86,110 रुपए बैंक खाते में.. तो 4,58,103 लाख की इंश्योरेंस ले रखा है। वहीं 1,00,75,000 के गहने भी हैं।

Image Credits: facebook @Aparajita Sarangi