Hindi

ब्यूटी विद ब्रेन हैं चंद्रबाबू नायडू की बहू, राजनीति नहीं-करती ये काम

Hindi

किंगमेकर चंद्रबाबू नायडू की हर तरफ चर्चा

लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद हर तरफ तलगु देशम पार्टी (टीडीपी) के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू की चर्चा है। क्योंकि वह किंगमेकर हैं। लेकिन उनके परिवार के बारे में कम ही लोग जानते हैं।

Image credits: nara brahmani @facebook.
Hindi

यह हैं चंद्रबाबू नायडू की बहू नारा ब्राह्मणी

तस्वीर में नजर आ रहीं आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू की बहू नारा ब्राह्मणी हैं। जो कि आंध्र प्रदेश के पूर्व मंत्री और नायडू के बेटे नारा लोकेश की पत्नी हैं।

Image credits: nara brahmani @facebook.
Hindi

नारा ब्राह्मणी को राजनीति में नहीं दिलचस्पी

नारा ब्राह्मणी को राजनीति में कोई खास दिलचस्पी नहीं है। लेकिन वह अपने परिवार खासकर पति और सुसुर के लिए चुनाव प्रचार करते हुए नजर आती हैं।

Image credits: nara brahmani @facebook.
Hindi

डेयरी कंपनी चलाती हैं नारा ब्राह्मणी

नारा ब्राह्मणी हेरिटेज फूड्स, यानि एक डेयरी कंपनी चलाती हैं, जिसकी वह एमडी हैं। आंध्र प्रदेश में हर शहर में लोग उनकी कंपनी का नाम जाते हैं।

Image credits: nara brahmani @facebook.
Hindi

नारा ब्राह्मणी के पिता हैं एक्टर

नारा ब्राह्मणी के पिता का नाम नंदमुरी बालकृष्ण है, वह एक प्रसिद्ध अभिनेता हैं। वहीं उनकी मां नारा भुवनेश्वरी, भाई का नाम मोक्षग्ना तेजा, बहन का नाम तेजस्विनी नंदामुरी है।

Image credits: nara brahmani @facebook.
Hindi

अमेरिका में पढ़ी हैं चंद्रबाबू नायडू की बहू

नारा ब्राह्मणी दिखने में जितनी खूबसूरत में उतनी ही ज्यादा वह टैलेंटेड हैं। उन्होंने अमेरिका की सांता क्लारा यूनिवर्सिटी और स्टैंडफोर्ड यूनिवर्सिटी बीएस से कॉलेज की पढ़ाई की है।

Image credits: nara brahmani @facebook.
Hindi

नारा ब्राह्मणी ने पढ़ाई में MBA किया

नारा ब्राह्मणी ने पढ़ाई में एमबीए की डिग्री ली हुई है। इतना ही नहीं उन्हें किताबें पढ़ने का काफी शौक है। वर्तमान में वह हैदराबाद में रहती हैं।

Image credits: nara brahmani @ facebook

ममता दीदी के बंगाल में फिर मचा बवाल, BJP वर्कर का हुआ मर्डर

SUV में स्विमिंग पूल बनाकर दौड़ दी सड़क पर कार, कारनामा देख लोग हैरान

खूबसूरत एयर होस्टेस सुरभि खातून के प्राइवेट पार्ट से निकला 1 किलो GOLD

35 दिनों बाद भारत लौटा प्रज्वल रेवन्ना, जानें कैसे होगी कार्रवाई