Hindi

SUV में स्विमिंग पूल बनाकर दौड़ दी सड़क पर कार, कारनामा देख लोग हैरान

Hindi

एसयूवी में स्विमिंग पूल

एक व्लॉगर संजू टेची को एसयूवी में स्विमिंग पूल बनान महंगा पड़ गया है। आरटीओ ने उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक साल के लिए लाइसेंस भी कैंसिल कर दिया है।

Image credits: social media
Hindi

चलती गाड़ी में स्विमिंग पूल का मजा

केरल के अलाप्पुझा के पूनथोप्पु आर्यद रोड पर 15 मई को एक चलती हुई कार में कुछ लोग स्विमिंग पूल का मजा लेते नजर आए।

Image credits: social media
Hindi

फिल्म अवोशम का सीन

दरअसल व्लॉगर ने फिल्म आवेशम के एक सीन को रीक्रिएट किया है। जिसमें स्विमिंग पूल बनाकर गाड़ी चलाई है।

Image credits: social media
Hindi

सीट हटाकर बनाया स्विमिंग पूल

गाड़ी की सीटें हटाकर उसमें तिरपाल बिछाकर स्विमिंग पूल बनाया, उसमें पानी भर दिया। फिर गाड़ी को सड़क पद दौड़ाते हुए स्विमिंग पूल का मजा लिया।

Image credits: social media
Hindi

गाड़ी के अंदर नहाए

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ नजर आ रहा कि एसयूवी के अंदर कई लोग नहा रहे हैं। फिर गाड़ी में कुछ खराबी आई तो सड़क पर पानी खाली कर दिया।

Image credits: social media
Hindi

ये मिली सजा

आरटीओ ने वाहन का ​रजिस्ट्रेशन कैंसिल कर दिया है। इसी के साथ ड्राइवर का ड्राइविंग लाइसेंस भी एक साल के लिए कैंसिल कर दिया है।

Image credits: social media

खूबसूरत एयर होस्टेस सुरभि खातून के प्राइवेट पार्ट से निकला 1 किलो GOLD

35 दिनों बाद भारत लौटा प्रज्वल रेवन्ना, जानें कैसे होगी कार्रवाई

यहां भारी बारिश से मची हाहाकार, देखें रेमल तूफान से तबाही की तस्वीरें

7 दिन पहले शादी और गेम जोन में मौत, राजकोट हादसे की सबसे दुखद तस्वीर