SUV में स्विमिंग पूल बनाकर दौड़ दी सड़क पर कार, कारनामा देख लोग हैरान
Other States May 31 2024
Author: subodh kumar Image Credits:social media
Hindi
एसयूवी में स्विमिंग पूल
एक व्लॉगर संजू टेची को एसयूवी में स्विमिंग पूल बनान महंगा पड़ गया है। आरटीओ ने उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक साल के लिए लाइसेंस भी कैंसिल कर दिया है।
Image credits: social media
Hindi
चलती गाड़ी में स्विमिंग पूल का मजा
केरल के अलाप्पुझा के पूनथोप्पु आर्यद रोड पर 15 मई को एक चलती हुई कार में कुछ लोग स्विमिंग पूल का मजा लेते नजर आए।
Image credits: social media
Hindi
फिल्म अवोशम का सीन
दरअसल व्लॉगर ने फिल्म आवेशम के एक सीन को रीक्रिएट किया है। जिसमें स्विमिंग पूल बनाकर गाड़ी चलाई है।
Image credits: social media
Hindi
सीट हटाकर बनाया स्विमिंग पूल
गाड़ी की सीटें हटाकर उसमें तिरपाल बिछाकर स्विमिंग पूल बनाया, उसमें पानी भर दिया। फिर गाड़ी को सड़क पद दौड़ाते हुए स्विमिंग पूल का मजा लिया।
Image credits: social media
Hindi
गाड़ी के अंदर नहाए
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ नजर आ रहा कि एसयूवी के अंदर कई लोग नहा रहे हैं। फिर गाड़ी में कुछ खराबी आई तो सड़क पर पानी खाली कर दिया।
Image credits: social media
Hindi
ये मिली सजा
आरटीओ ने वाहन का रजिस्ट्रेशन कैंसिल कर दिया है। इसी के साथ ड्राइवर का ड्राइविंग लाइसेंस भी एक साल के लिए कैंसिल कर दिया है।