जहां एक तरफ एमपी, राजस्थान सहित कई प्रदेशों में भीषण गर्मी से लोग मर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ पूर्वोत्तर राज्यों असम, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड में भारी बारिश से लोग बेहाल हैं।
असम सहित आसपास के राज्यों में चक्रवात रेमल तूफान के कारण भारी बारिश और भूस्खलन से करीब 27 लोगों की मौत हो चुकी है।
रेमल तूफान के चलते पहले तेज हवाएं चली, फिर भारी बारिश के कारण कई स्थानों पर तबाही मच गई। ऐसे में चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है।
रेमल तूफान ने मंगलवार को दस्तक दी थी। जिसने ऐसी तबाही मचाई कि तीन दिन बाद तक हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं।
लोगों को राहत देने व बचाने के लिए प्रशासन भी सड़क पर उतर आया है। जगह जगह भ्रमण कर सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है। ताकि लोगों को परेशानी नहीं हो।
भारी बारिश और तूफान के कारण लोग बेघर हो गए हैं। लोग तबाह हो गए हैं। घर टूट चुके हैं। इसी के साथ लोगों को काफी नुकसान हो गया है।
तूफान के कारण कहीं छत गिरी तो कहीं पेड़ गिरने से कई लोगों की मौत हो चुकी है। घर के बाहर खड़ी गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हुई हैं।
चक्रवात के कारण खेती और बिजली के क्षेत्र काफी तबाही मची है। खेतों में खड़ी फसलें बर्बाद हो गई हैं। वहीं बिजली के खंभे और तार भी टूटे हैं।
भारी बारिश होने के कारण पूर्वोत्तर राज्यों की नदियों का जलस्तर काफी बढ़ गया है। नदिया उफान पर आने के कारण आसपास रहनेवाले लोग बेघर हो गए हैं।