गुजरात के राजकोट में दो दिन पहले गेमिंग जोन में जो भयानक हादसा हुआ उसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया। जज से लेकर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री तक इस घटना से दुखी हैं।
Image credits: social media
Hindi
गेमिंग अग्निकांड में कई परिवार तबाह
गेमिंग जोन अग्निकांड कई हंसते-खेलते परिवारों को तबाह कर गया। कई तो परिवार के परिवार जिंदा जल गए। ऐसा जख्म है जो जिंदगीभर नहीं भरेगा।
Image credits: social media
Hindi
पूरा जडेजा परिवार तबाह
इस अग्निकांड में राजकोट के नावा में रहने वाला एक जडेजा परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई। पांचों गेमिंग जोन घूमने गए थे, जो जिंदा नहीं लौटे।
Image credits: social media
Hindi
7 दिन पहले हुई थी शादी
जडेजा परिवार जान गंवाने वालों में नवविवाहित जोड़ा भी था। विवेक (26) और खुशाली दुसारा (24) की 7 दिन पहले शादी हुई थी। अभी ठीक से एक-दूसरे को जाना भी नहीं था और हादसे का शिकार हो गए।
Image credits: social media
Hindi
जिंदगी भर नहीं भरेंगे ये जख्म
बता दें कि गेमिंग जोन अग्निकांड ने 30 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं कई हालत बहुत बुरी है, जिनके जख्म शायद ही कभी भर सकें।
Image credits: social media
Hindi
सगाई की अंगूठी से हुई पहचान
दुखद बात यह है कि एक सप्ताह पहले जिस अंगूठी से सगाई हुई थी अब अक्षय के शव की पहचान उसी अंगुली में पहनी हुई अंगूठी की मदद से की गई।