खूबसूरत एयर होस्टेस पर कोई शक नहीं करेगा, यही सोचकर एक एयर होस्टेस अपने प्राइवेट पार्ट में लाखों रुपए का सोना छुपाकर लाई है।
केरल के कन्नूर एयरपोर्ट पर एयर इंडिया की केबिन क्रू सुरभि खातून के पास से एक किलो सोना करीब 30 लाख कीमती जब्त किया गया है।
सुरभि खातून अपनी गुदा द्वार में सोना छुपाकर लाई थी। बताया जा रहा है कि सोने की तस्करी के लिए वह ऐसा करती थी। उनकी उम्र महज 26 साल है।
डीआरआई के अफसर सुरभि खातून से पूछताछ कर रहे हैं। वे करीब 960 किलोग्राम सोना प्राइवेट पार्ट में छुपाकर मस्कैट से कन्नूर लेकर आई हैं।
सुरभि को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है। वे कई बार सोने की तस्करी कर चुकी हैं।
दरअसल विदेश में सोना काफी सस्ता मिल जाता है। इस कारण मोटी कमाई करने के चक्कर में कई गैंग सोने की तस्करी करवाते हैं।
35 दिनों बाद भारत लौटा प्रज्वल रेवन्ना, जानें कैसे होगी कार्रवाई
यहां भारी बारिश से मची हाहाकार, देखें रेमल तूफान से तबाही की तस्वीरें
7 दिन पहले शादी और गेम जोन में मौत, राजकोट हादसे की सबसे दुखद तस्वीर
संजय सिंह ने स्वाति मालीवाल को दी आगे बढ़ने की हिम्मत, कही ये बात