कर्नाटक में JDS से निलंबित सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर सेक्स स्कैंडल और यौन शोषण के आरोप है।
प्रज्वल रेवन्ना के एयरपोर्ट पर लैंड करने के कुछ दिन मिनट बाद ही SIT की टीम ने उन्हें अरेस्ट कर लिया। वो बीते 27 अप्रैल को ही बेंगलुरु से जर्मनी भाग गया था।
प्रज्वल रेवन्ना को गिरफ्तार किए जाने के बाद आज शुक्रवार (31 मई) को मेडिकल टेस्ट के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया जाएगा।
सेक्स स्कैंडल और यौन शोषण के आरोपी प्रज्वल रेवन्ना को 24 घंटे के भीतर मजिस्ट्रेट कोर्ट के सामने पेश भी होना है। यहां पर पुलिस कस्टडी की मांग करेगी।
रिपोर्ट के मुताबिक SIT प्रज्वल रेवन्ना की 14 दिनों की कस्टडी की मांग कर सकती है। हालांकि, सामान्य तौर पर कोर्ट 7 से 10 दिनों की ही कस्टडी देती है।
फॉरेंसिक टीम प्रज्वल का ऑडियो सैंपल भी लेगी, जिससे पता लगाया जाएगा कि वायरल सेक्स वीडियो में आ रही आवाज प्रज्वल से मिलती है या नहीं।
भारत आने से पहले ही 29 मई को प्रज्वल ने सेशन कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी।
26 अप्रैल को हासन सीट पर वोटिंग होने से पहले ही हासन में प्रज्वल रेवन्ना से जुड़ा अश्लील वीडियो वायरल होने लगा था।