35 दिनों बाद भारत लौटा प्रज्वल रेवन्ना, जानें पूरी काली करतूत
Other States May 31 2024
Author: sourav kumar Image Credits:Social media
Hindi
कर्नाटक में JDS से निलंबित सांसद प्रज्वल रेवन्ना
कर्नाटक में JDS से निलंबित सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर सेक्स स्कैंडल और यौन शोषण के आरोप है।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
SIT की टीम ने प्रज्वल रेवन्ना को किया गिरफ्तार
प्रज्वल रेवन्ना के एयरपोर्ट पर लैंड करने के कुछ दिन मिनट बाद ही SIT की टीम ने उन्हें अरेस्ट कर लिया। वो बीते 27 अप्रैल को ही बेंगलुरु से जर्मनी भाग गया था।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
प्रज्वल रेवन्ना का होगा मेडिकल टेस्ट
प्रज्वल रेवन्ना को गिरफ्तार किए जाने के बाद आज शुक्रवार (31 मई) को मेडिकल टेस्ट के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया जाएगा।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
मजिस्ट्रेट कोर्ट के सामने पेश होंगे प्रज्वल रेवन्ना
सेक्स स्कैंडल और यौन शोषण के आरोपी प्रज्वल रेवन्ना को 24 घंटे के भीतर मजिस्ट्रेट कोर्ट के सामने पेश भी होना है। यहां पर पुलिस कस्टडी की मांग करेगी।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
SIT प्रज्वल रेवन्ना की 14 दिनों की कस्टडी की मांग कर सकती है
रिपोर्ट के मुताबिक SIT प्रज्वल रेवन्ना की 14 दिनों की कस्टडी की मांग कर सकती है। हालांकि, सामान्य तौर पर कोर्ट 7 से 10 दिनों की ही कस्टडी देती है।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
फॉरेंसिक टीम ऑडियो की करेगी जांच
फॉरेंसिक टीम प्रज्वल का ऑडियो सैंपल भी लेगी, जिससे पता लगाया जाएगा कि वायरल सेक्स वीडियो में आ रही आवाज प्रज्वल से मिलती है या नहीं।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
प्रज्वल ने सेशन कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की
भारत आने से पहले ही 29 मई को प्रज्वल ने सेशन कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
हासन सीट से लोकसभा उम्मीदवार
26 अप्रैल को हासन सीट पर वोटिंग होने से पहले ही हासन में प्रज्वल रेवन्ना से जुड़ा अश्लील वीडियो वायरल होने लगा था।