कौन संभेलगा रामोजी राव का करोड़ों का सम्राज्य, बेटे की हो चुकी मौत
Other States Jun 08 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
हैदराबाद में रामोजी ने ली अंतिम सांस
रामू राव ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव का शनिवार सुबह 4:50 बजे निधन हो गया 87 साल की उम्र में उन्होंने हैदराबाद के एक हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली।
Image credits: social media
Hindi
भारत के रुपर्ट मर्डोक रामोजी राव
मीडिया टायकून कहे जाने वाले रामोजी राव को भारत का रुपर्ट मर्डोक कहा जाता है। उन्होंने पत्रकारिता और फिल्मों की दुनिया में खूब नाम कमाया।
Image credits: social media
Hindi
किसान परिवार में जन्में रामोजी
किसान परिवार में जन्में रामोजी ने 1962 में रामोजी ग्रुप की नींव रखी, जिसमें दुनिया का सबसे बड़ी रामोजी फिल्म सिटी, ईटीवी नेटवर्क, ईनाडु अखबार और डॉल्फिन ग्रुप ऑफ होटल्स शामिल हैं
Image credits: social media
Hindi
रामोजी के पास 37 हजार करोड़ की संपत्ति
2001 में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, रामोजी राव की संपत्ति 4.5 अरब डॉलर डॉलर यानि, करीब 37 हजार करोड़ है। अब सवाल है कि उनकी अरबों की संपत्ति का मालिक कौन होगा।
Image credits: social media
Hindi
रामोजी के एक बेटे की हो चुकी मौत
रामोजी राव के छोटे बेटे चेरुकुरी सुमन की 7 सितंबर 2012 को मौत हो गई थी। चेरूकुरी ल्यूकेमिया से पीड़ित थे। अब उनके परिवार में पत्नी रमा देवी और बेटा किरण हैं।
Image credits: social media
Hindi
रामोजी राव की संपत्ति का मालिक कौन?
बता दें कि रामोजी के परिवार में अब उनकी पत्नी रमा देवी और बड़ा बेटा किरण हैं। बेटा अब रामूजी गु्प्र को संभालेंगे। फिलहाल किरण ईनाडु पब्लिकेशन ग्रुप और ईटीवी चैनलों के प्रमुख हैं।
Image credits: social media
Hindi
रामोजी को पद्म विभूषण सम्मान
रामोजी फिल्म सिटी का नाम गिनीज गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल है। रामोजी को पत्रकारिता, साहित्य और शिक्षा के लिए 2016 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था।