रामू राव ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव का शनिवार सुबह 4:50 बजे निधन हो गया 87 साल की उम्र में उन्होंने हैदराबाद के एक हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली।
मीडिया टायकून कहे जाने वाले रामोजी राव को भारत का रुपर्ट मर्डोक कहा जाता है। उन्होंने पत्रकारिता और फिल्मों की दुनिया में खूब नाम कमाया।
किसान परिवार में जन्में रामोजी ने 1962 में रामोजी ग्रुप की नींव रखी, जिसमें दुनिया का सबसे बड़ी रामोजी फिल्म सिटी, ईटीवी नेटवर्क, ईनाडु अखबार और डॉल्फिन ग्रुप ऑफ होटल्स शामिल हैं
2001 में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, रामोजी राव की संपत्ति 4.5 अरब डॉलर डॉलर यानि, करीब 37 हजार करोड़ है। अब सवाल है कि उनकी अरबों की संपत्ति का मालिक कौन होगा।
रामोजी राव के छोटे बेटे चेरुकुरी सुमन की 7 सितंबर 2012 को मौत हो गई थी। चेरूकुरी ल्यूकेमिया से पीड़ित थे। अब उनके परिवार में पत्नी रमा देवी और बेटा किरण हैं।
बता दें कि रामोजी के परिवार में अब उनकी पत्नी रमा देवी और बड़ा बेटा किरण हैं। बेटा अब रामूजी गु्प्र को संभालेंगे। फिलहाल किरण ईनाडु पब्लिकेशन ग्रुप और ईटीवी चैनलों के प्रमुख हैं।
रामोजी फिल्म सिटी का नाम गिनीज गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल है। रामोजी को पत्रकारिता, साहित्य और शिक्षा के लिए 2016 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था।