प्राइवेट पार्ट में सोना लेकर आई एयर हॉस्टेस का बड़ा खुलासा, कहां है वो
Other States Jun 08 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
प्राइवेट पार्ट में लाई एक किलो सोना
पिछले दिनों एयर हॉस्टेस खूब चर्चा में थी, वो अपने प्राइवेट पार्ट में एक किलो सोना छिपाकर लेकर आई थी। जिसे केरल के कन्नूर एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया था।
Image credits: social media
Hindi
पुलिस गिरफ्तर में एयर हॉस्टेस
फिलहाल यह एयर हॉस्टेस पुलिस की हिरासत में है। उससे पूछताछ की जा रही है। कहीं वह किसी ऐसे गिरोह से तो नहीं जुड़ी जो फ्लाइट से सोने की तस्करी करता हो।
Image credits: social media
Hindi
न्यायिक हिरासत की रिमांड पर गई
केरल पुलिस ने एयर हॉस्टेस को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया। जिसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में रिमांड पर भेज दिया गया है।
Image credits: social media
Hindi
क्या गैंग से जुड़ी है एयर हॉस्टेस
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि सुरभि ने कुछ लोगों के नामों का खुलासा किया है, जो सोने की इस तस्करी गतिविधियों में शामिल हैं।
Image credits: social media
Hindi
कौन हैं एयर हॉस्टेस के साथी...
जांच के दौरान पता चला है कि सोने की इस तस्करी में एयर हॉस्टेस जैसे कई लोग लिप्त हैं जो ऊपर अपने गैंग चीफ को सफल होने पर कमीशन देते हैं। जिसके बारे में जांच की जा रही है।
Image credits: social media
Hindi
कोलकाता की है एयर हॉस्टेज सुरभि खातून
इस एयर हॉस्टेस का नाम सुरभि खातून है, जो कि बंगाल के कोलकाता की रहने वाली है। चैकिंग के दौरान जिसके मलाशय से 960 ग्राम सोना बरामद किया था।