पिछले दिनों एयर हॉस्टेस खूब चर्चा में थी, वो अपने प्राइवेट पार्ट में एक किलो सोना छिपाकर लेकर आई थी। जिसे केरल के कन्नूर एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया था।
फिलहाल यह एयर हॉस्टेस पुलिस की हिरासत में है। उससे पूछताछ की जा रही है। कहीं वह किसी ऐसे गिरोह से तो नहीं जुड़ी जो फ्लाइट से सोने की तस्करी करता हो।
केरल पुलिस ने एयर हॉस्टेस को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया। जिसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में रिमांड पर भेज दिया गया है।
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि सुरभि ने कुछ लोगों के नामों का खुलासा किया है, जो सोने की इस तस्करी गतिविधियों में शामिल हैं।
जांच के दौरान पता चला है कि सोने की इस तस्करी में एयर हॉस्टेस जैसे कई लोग लिप्त हैं जो ऊपर अपने गैंग चीफ को सफल होने पर कमीशन देते हैं। जिसके बारे में जांच की जा रही है।
इस एयर हॉस्टेस का नाम सुरभि खातून है, जो कि बंगाल के कोलकाता की रहने वाली है। चैकिंग के दौरान जिसके मलाशय से 960 ग्राम सोना बरामद किया था।