Hindi

पुलिस के गिरफ्त में कन्नड़ का चैलेंजर स्टार दर्शन थुगुडेप्पा

Hindi

दर्शन थुगुडेप्पा नाम हत्या में शामिल

बेंगलुरु में दवा फार्मा में काम करने वाले 33 वर्षीय युवक रेणुका स्वामी की हत्या कर दी गई थी। इस सिलसिले में दर्शन थुगुडेप्पा नाम सामने निकलकर आया है।

Image credits: @dasadarshan
Hindi

रेणुका स्वामी की हत्या का मामला

रेणुका स्वामी की हत्या के मामले में कन्नड़ अभिनेत्री पवित्रा गौड़ा को भी गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा गौड़ा समेत 13 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

Image credits: @dasadarshan
Hindi

दर्शन को गुस्सा आया गुस्सा

पुलिस के मुताबिक मृतक रेणुका स्वामी ने अभिनेत्री पवित्रा गौड़ा को सोशल मीडिया पर अश्लील संदेश पोस्ट किए थे। इसके बाद अभिनेत्री के करीबी दोस्त दर्शन को गुस्सा आ गया था।

Image credits: @dasadarshan
Hindi

पुलिस को अन्नपूर्णेश्वरी से खबर मिली

पुलिस को अन्नपूर्णेश्वरी से खबर मिली कि किसी आदमी की लाश को कुछ कुत्ते नोच कर खा रहे हैं, जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी थी।

Image credits: @dasadarshan
Hindi

अन्नपूर्णेश्वरी पुलिस स्टेशन में बंद है दर्शन

अन्नपूर्णेश्वरी पुलिस स्टेशन के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई, जहां दर्शन और अन्य आरोपी पुलिस हिरासत में हैं। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हल्का लाठीचार्ज किया।

Image credits: @dasadarshan
Hindi

कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर का बयान

कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर मामले पर बयान दिया कि कानून हर किसी के लिए समान है।

Image credits: @dasadarshan
Hindi

दर्शन थोगुदीपा को चैलेंजर स्टार के नाम से जानते हैं

कर्नाटक फिल्म इंडस्ट्री में दर्शन थोगुदीपा को चैलेंजर स्टार के नाम से जानते हैं। वो कन्नड़ जगत में नामचीन फिल्म हस्ती में से एक हैं।

Image credits: @dasadarshan

सद्गुरु के चरणों में कंगना, चुनाव जीतने के बाद पहुंची ईशा फाउंडेशन

तालाब के अंदर पड़ी लाश को खींचकर निकाला तो जिंदा हो गया मरा इंसान

मोदी सरकार की सबसे पावरफुल महिला मंत्री, जिनके साइन के बिना सब असंभव!

सिंधिया नहीं-ये हैं मोदी सरकार के सबसे अमीर मंत्री, पहली बार बने सांसद