Hindi

PHOTOS: कभी 86 किलो था इस लड़की का वजन, एक झटके में कम किया 33 KG

Hindi

Yoga Day पर जानिए सफल कहानी

Yoga Day 2024 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। इस मौके पर जानिए गुजरात की एक ऐसी लड़की के बारे में जिसने योगा और जिम में एक्सरसाइज करके अपना 33 किलो वजन कम किया।

Image credits: social media
Hindi

पूर्व मंत्री जयनारायण व्यास की बेटी सपना

दरअसल, हम बात कर रहे हैं सपना व्यास पटेल की जो कि गुजरात के बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री जयनारायण व्यास की बेटी हैं।

Image credits: social media
Hindi

19 साल की उम्र में बढ़ा था वजन

बताया जाता है कि जब सपना पटेल 19 साल की थीं, उनका वजन लगभग 86 किलोग्राम था। आसपास के लोग और रिश्तेदार कभी उनका मजाक उड़ाते थे।

Image credits: social media
Hindi

कभी जो उन्हें मारते ताना, अब करते तरीफ

एक इंटरव्यू के दौरान सपना ने खुद बताया था कि वह अपने मोटावे से परेशान हो चुकी थीं। घर से जब निकलती तो लोग ताना कसते थे।

Image credits: social media
Hindi

गुजरात की लड़की बनी देश की ऑइकान

जो लोग कल तक सपना को ताना मारते थे, अब वही अपने बच्चों को सपना से ट्रेनिंग लेने की सलाह देते हैं। सपना गुजरात ही नहीं पूरे देश में जानी जाती हैं।

Image credits: social media
Hindi

सपना के सफलता के मंत्र

सपना कहती हैं कि जरूरी नहीं है कि आप जिम या योगा सेंटर जाएं। खुद को फिट रखने के लिए मन में लगन हो और नियमित तौर पर घर पर एक्‍सरसाइज करके फिट हो सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

सपना के 10 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स

सपना के सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है। सपना फेसबुक और इंस्ट्राग्राम पर करीब 10 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

Image credits: social media
Hindi

86 से किले से 55 हुआ सपना का वजन

सपना व्यास ने अपना वजन कम करने की जिद की और एक साल तक एक्सरसाइज और योगा करके 55 किलो वजन कम किया। यानि 33 किलो वेट लॉस किया।

Image credits: social media
Hindi

सपना ने ऐसे कम किया अपना वजन

कभी मोटी सी दिखने वाली यह लड़की सपना आज हर किसी के लिए एक रोल मॉडल बनी हुई है। हालांकि इसके लिए उन्होंने कई दिनों तक डाइट को कंट्रोल किया और घंटों एक्सासाइज-योगा की।

Image credits: social media
Hindi

सपना ने की पी.एच.डी

बता दें कि सपना पटेल व्यास काफी पढ़ी-लिखी हैं। उन्होंने स न्यूट्रीशनल साइंस एंड डायटेटिक्स में पी.एच.डी कर रखी है।

Image credits: social media
Hindi

1989 को जन्मीं हैं सपना व्यास

10 नवंबर 1989 को जन्मी सपना ने बताया बढ़ते वजन से वह तंग आ चुकी थीं। आलम यह था कि वह अपनी पसंद के कपड़े नहीं पहन पाती थीं।

Image credits: social media
Hindi

हेल्थ कोच भी हैं सपना व्यास पटेल

बता दें कि आज सपना लाखों लोगों की प्रेरणा हैं। वह एसीई प्रमाणित वेट मैनेजमेंट स्पेशलिस्ट हैं और एसीई प्रमाणित हेल्थ कोच भी हैं.

Image credits: social media
Hindi

सपना का अपना एक यूट्यूब चैनल

सपना आज अपना एक यूट्यूब चैनल ''बातों बातों में विथ सपना' भी चलाती हैं। जिसमें वह सफल लोगों से बातचीत करती नजर आती हैं। वह कामयाबी और हेल्थ टिप्स भी देती हैं।

Image credits: social media
Hindi

सपना यूं बनी सेलिब्रिटी ट्रेनर

सपना आज सेलिब्रिटी ट्रेनर हैं। वह दिखने में किसी एक्ट्रेस से कम खूबसूरत नहीं हैं। बताया जाता है कि वह जब जिम करती थीं कई लड़के उन्हें देखने आते थे। 

Image Credits: social media