नीट और यूजीसी नेट पेपर लीक मामले में रोजाना नए-नए खुलासे हो रहे हैं। सरकार ने विवाद के बीच नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के महानिदेशक सुबोध कुमार को पद से हटा दिया है।
वहीं नई जिम्मेदारी आईएएस प्रदीप सिंह खरोला को दी गई है। वह अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के महानिदेशक होंगे। हालांकि वह वर्तमान में आईटीपीओ के अध्यक्ष भी हैं।
खरोला इससे पहले बेंगलुरु मेट्रो रेल निगम के प्रबंध निदेशक, एयर इंडिया के चेयरमैन, नेशनल एडमिनिस्ट्रेटिव रिफॉर्म कमीशन के ज्वाइंट सेक्रेटरी, जैसे शीर्ष पदों पर रह चुके हैं।
खरोला 2012-13 में कर्नाटक के मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव रह चुके हैं। कर्नाटक में अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट एंड फाइनेंस कापोर्रेशन का नेतृत्व भी खरोला कर चुके हैं।
खरोला के बेहतरीन कामों के लिए 2012 में उन्हें ई-गवर्नेस के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है। वहीं 2013 में उन्हें प्रधानमंत्री उत्कृष्ट लोक प्रशासन पुरस्कार भी दिया गया है।
खरोला 1985 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वह मूल रूप से उत्तराखंड के रहने वाले हैं। हलांकि उन्होंने इंदौर विश्वविद्यालय से 1982 में मैकेनिकल की ली है। वहीं दिल्ली से आईआईटी क्लियर की।
खरोला ने फिलीपींस के मनीला में एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट से डेवलपमेंट मैनेजमेंट में मास्टर्स किया हुआ है। वहीं इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग में पोस्ट ग्रेजुएशन भी हैं।