Hindi

सावधान: 'गोलगप्पे के पानी में मिला रहे जहर, जिससे कैंसर का खतरा'

Hindi

गोलगप्पे खाने वाले हो जाएं सावधान

गोलगप्पा या पानीपुरी को देखते ही मुंह में पानी आ जाता है। खासकर महिलाएं तो इसे डेली बड़े ही चाव से खाती हैं। लेकिन जांच में सामने आया है वो जानकर गोलगप्पे खाना छोड़ देंगे।

Image credits: social media
Hindi

स्‍वास्‍थ्‍य के लिए हानीकारक पानीपुर!

कर्नाटक में लिए गए सैंपलों में पाया गया कि गोलगप्पे के पाी में ब्र‍िल‍ियंड ब्‍लू, सनसेट येलो और टार्ट्राज‍िन जैसे केम‍िकल्‍स म‍िले जो कई स्‍वास्‍थ्‍य के लिए हानीकारक हैं।

Image credits: social media
Hindi

अधिकतर गोलगप्पे का पानी शुद्ध नहीं होता

FSSAI के फूड स्‍टैंडर्ड क्‍वाल‍िटी चैक में बताया गया है कि अधिकतर दुकानों पर गोलगप्पे का पानी शुद्ध नहीं होता, इसमें पुदीने की जगह सिंथेटिक कलर का इस्तेमाल किया जाता है।

Image credits: social media
Hindi

गोलगप्पे के पानी से होता कैंसर?

सिंथेटिक कलर का ज्यादा सेवन करने से पेट और आंतों पर असर पड़ता है। यह कारण कैंसर जैसी घातक बीमारी का भी कारण बन सकता है।

Image credits: social media
Hindi

पानीपुरी के सही पानी की पहचान

बताया गया है कि गोलगप्पे का सही पानी इमली का पानी हल्का भूरा होता है। अगर वो पानी धनिया या पुदीने का है तो उसका रंग गहरा हरा होता है। इसमें एसिड मिला है तो पेट दर्द होने लगता है।

Image credits: social media
Hindi

क्‍वाल‍िटी स्‍टैंडर्ड में गोलगप्पे का पानी फेल

कर्नाटक से ल‍िए गए पानीपूरी के 260 सैंपलों में 41 असुरक्षित पाए गए हैं। यानि राज्य में बेचे गए पानीपुरी के लगभग 22% नमूने क्‍वाल‍िटी स्‍टैंडर्ड पर पूरी तरह फेल निकले।

Image credits: social media
Hindi

कर्नाटक सरकार लगा चुकी है रोक

बता दें कि कर्नाटक सरकार ने फूड कल‍र‍िंग एजेंट रोडामाइन-बी पर भी रोक लगाई थी। लेकिन इसका इस्तेमाल फिर होने लगा है। यह कलर मंचूर‍ियन और कॉटन कैंडी जैसी चीजों में यूज होता है।

Image credits: social media

अंबानी के एंटीलिया से बड़े घर में रहतीं ये महिला, खूबसूरती से ढाती कहर

कौन हैं लोकसभा स्पीकर का चुनाव लड़ने वाले K Suresh, 8 बार से हैं सांसद

देवभूमि में जन्मे-फिलीपींस से पढ़े, IAS खरोला करेंगे अब 'NEET क्लीन'

Yoga Day: कभी 86 किलो था इस लड़की का वजन, एक झटके में कम किया 33 KG!