Hindi

अंबानी के एंटीलिया से बड़े घर में रहतीं ये महिला, खूबसूरती से ढाती कहर

Hindi

खूबसूरती में एक्ट्रेस भी भरती पानी

खूबसूरती की जब बात होती है तो अक्सर मॉडल और एक्ट्रेस की चर्चा होती है। लेकिन एक प्रिंसेस इतनी खूबसूरत हैं जिन्हें भारत की सबसे खूबसूरत महारानी कहा जाता है।

Image credits: facebook@Prakash Singh Bist
Hindi

गुजरात के गायकवाड़ राजघराने की महारानी

यह खूबसूरत राजकुमारी राधिकाराजे गायकवाड़ हैं जो कि महाराजा समरजीतसिंह गायकवाड़ की पत्नी और गुजरात के गायकवाड़ राजघराने की महारानी हैं।

Image credits: facebook@Prakash Singh Bist
Hindi

लुक्स-स्टाइल के लिए फेमस प्रिंसेस

राधिकाराजे अपने लुक्स और स्टाइल के लिए जानी जाती हैं। वह इतनी ब्यूटी हैं कि सादी साड़ी पहने या फिर रॉयल, हर लुक में उनका शाही अंदाज साफ दिखता है।।

Image credits: facebook@Prakash Singh Bist
Hindi

देश की सबसे खूबसूरत महारानी

फोर्ब्स की एक रिपोर्ट के अनुसार उन्हें देश की सबसे खूबसूरत महारानी दर्जा मिला है। जो गुजरात के लक्ष्मी विलास पैलेस में अपने परिवार के साथ रहती हैं।

Image credits: facebook@Prakash Singh Bist
Hindi

गुजरात के बड़ौदा का शाही महल

राधिकाराजे जिस शाही महल लक्ष्मी विलास पैलेस में रहते हैं, वह भारत के सबसे रईस मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया से भी बड़ा है। जो कि गुजरात के बड़ौदा में स्थित है।

Image credits: facebook@Prakash Singh Bist
Hindi

अंबानी का एंटीलिया भी इनके घर से छोटा

बता दें कि राधिकाराजे का यह महल 700 एकड़ में बना है। जिसमें सुंदरता देखते ही बनती है। वहीं अंबानी का एंटीलिया 48,780 वर्ग फीट में फैला हुआ है।

Image credits: facebook@Prakash Singh Bist
Hindi

लक्ष्मी विलास पैलेस सबसे बड़ा महल

राधिकाराजे जिस लक्ष्मी विलास पैलेस में रहतीं हैं वो अब तक के सबसे बड़े महलों में से एक है। जो कि महल बकिंघम पैलेस के आकार से चार गुना है।

Image credits: facebook@Prakash Singh Bist

कौन हैं लोकसभा स्पीकर का चुनाव लड़ने वाले K Suresh, 8 बार से हैं सांसद

देवभूमि में जन्मे-फिलीपींस से पढ़े, IAS खरोला करेंगे अब 'NEET क्लीन'

Yoga Day: कभी 86 किलो था इस लड़की का वजन, एक झटके में कम किया 33 KG!

किस नेता ने बनाया 500 करोड़ का महल, 5 स्टार होटल को फेल करतीं तस्वीरें