Hindi

कौन हैं मनोज सोनी, जो 12वीं में हुए फेल-मां ने अगरबत्ती बेंचकर पढ़ाया

Hindi

मनोज सोनी ने क्यों दिया UPSC से इस्तीफा

महाराष्ट्र के आईएएस पूजा खेडकर के विवाद की बीच UPSC (संघ लोक सेवा आयोग) के अध्यक्ष मनोज सोनी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने रिजाइन की वजह निजी कारण बताई है।

Image credits: social media
Hindi

2023 में UPSC के अध्यक्ष बने थे

मनोज सोनी का कार्यकाल मई 2029 को पूरा होना था। लेकिन पहले ही रिजाइन कर दिया। बताया जाता है कि अभी उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है। वह 16 मई 2023 को UPSC के अध्यक्ष बने थे।

Image credits: social media
Hindi

PM मोदी के हैं करीबी मनोज सोनी

डॉ. मनोज सोनी को पीएम मोदी का करीबी अफसर बताया जाता है। क्योंकि मोदी गुजरात कार्यकाल में 2005 में सबसे पहले उन्हें वडोदरा यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर के तौर पर चयन किया था।

Image credits: social media
Hindi

देश के सबसे कम उम्र के वाईस चांसलर

40 साल की उम्र में ​​​​​​​चांसलर बनने वाले मनोज सोनी देश के सबसे कम उम्र के वाईस चांसलर हैं। वह बाबासाहेब अंबेडकर ओपन यूनिवर्सिटी (BBOU) में वाईस चांसलर के तौर पर भी रह चुके हैं।

Image credits: social media
Hindi

5 साल में हो गया था पिता का निधन

डॉ. मनोज सोनी का जन्म 17 फरवरी 1965 को मुंबई में हुआ है। बताया जाता है कि वो जब 5 साल के थे तो उनके पिता का निधन हो गया। मां ने सड़क पर अगरबत्ती बेचकर उनको पढ़ाया।

Image credits: social media
Hindi

मुंबई से हुए गुजरात के आणंद शिफ्ट

 मां पति के गुजरने के बाद मुंबई से गुजरात में आणंद शिफ्ट हो गईं। घर की परस्‍थितियों के कारण मनोज ने बीच में पढ़ाई छोड़ दी थी। वह 12वीं में फेल हो गए थे। बाद में फिर स्टडी शुरू की।

Image credits: social media
Hindi

वड़ोदरा से पढ़े हैं मनोज सोनी

मनोज सोनी ने वड़ोदरा के MS यूनिवर्सिटी से बीए और एमए की पढ़ाई की। इसके बाद सरदार पटेल विश्वविद्यालय, वल्लभ विद्यानगर से इंटरनेशनल रिलेशंस की पढ़ाई पूरी की। वह 12वीं में फेल हो गए थे।

Image credits: google

सावधान: 'गोलगप्पे के पानी में मिला रहे जहर, जिससे कैंसर का खतरा'

अंबानी के एंटीलिया से बड़े घर में रहतीं ये महिला, खूबसूरती से ढाती कहर

कौन हैं लोकसभा स्पीकर का चुनाव लड़ने वाले K Suresh, 8 बार से हैं सांसद

देवभूमि में जन्मे-फिलीपींस से पढ़े, IAS खरोला करेंगे अब 'NEET क्लीन'