भाजपा का आप सरकार पर हमला, दिल्ली कोचिंग सेंटर में हुईं मौत, हादसा नहीं मर्डर

दिल्ली में एक कोचिंग सेंटर में अचानक बारिश का पानी भर जाने से 3 स्टूडेंट्स की डूबने से मौत हो गई। इन मौतों का जिम्मेदार कौन है, ये सवाल अब उठने लगे हैं। मामले में पुलिस ने कुछ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। जबकि छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। 

नई दिल्ली। दिल्ली  के राजेंद्र नगर में एक कोचिंग सेंटर  के बेसमेंट में बारिश के कारण पानी भर जाने से तीन स्टूडेंट्स की डूबने से मौत हो गई। बेसमेंट में करीब 30 छात्र-छात्राएं लाइब्रेरी में पढ़ाई कर रहे थे जब अचानक वहां पानी भरना शुरू हो गया था। हादसे के बाद से छात्र सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने मामले में मजेस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

भाजपा नेता ने आप सरकार की मंत्री से मांगा इस्तीफा
दिल्ली में कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्रों की मौत के मामले में भाजपा ने आप सरकार की मंत्री को घेरा है। भाजपा के दिल्ली इकाई अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा दिल्ली में सफाई न होने के कारण नाला ओवरफ्लो होने के कारण ही कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर गया था। दिल्ली सरकार की आपराधिक लापरवाही इसके लिए जिम्मेदार है। वास्तव में ये हादसा नहीं, ‘मर्डर’ है। उन्होंने दिल्ली जलबोर्ड मंत्री आतिशी और विधायक दुर्गेश पाठक से घटना की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफे की मांग की है। दिल्ली में हुआ ये हादसा अरविंद केजरीवाल की भ्रष्टाचारी सरकार का उदाहरण है। लोगों की शिकायत के बाद भी नालों की सफाई नहीं कराई गई थी। 

Latest Videos

हादसे के लिए केजरीवाल सरकार जिम्मेदार: बांसुरी स्वराज
दिल्ली में हुए हादसे पर सांसद बांसुरी स्वराज ने भी आप सरकार पर निशाना साधा है। सांसद ने कहा कि लोगों के बार-बार नाला सफाई के कहने पर भी स्थानीय विधायक दुर्गेश पाठक ने लापरवाही बरती। यदि बारिश से पहले नाला सफाई कराया गया होता तो ये हादसा न होता। घटना के लिए पूरी तरह से अरविंद केजरीवाल, विधायक दुर्गेश पाठक और आप सरकार जिम्मेदार है। 

दिल्ली में सड़क पर उतरे छात्र
दिल्ली कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में जलभराव के कारण तीन स्टूडेंट्स की मौत के बाद से साथी छात्रों में आक्रोश फैल गया है। छात्र दोषियों को सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं। दिल्ली सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रही है। 

दमकल की 7 गाड़ियां लगी थीं बचाव कार्य में
दिल्ली के राजेंद्र नगर इलाके में राजेंद्र नगर स्थित राव आईएएस कोचिंग सेंटर नें अचानक बारिश का पानी भरने लगने से हड़कंप मच गया। उस दौरान कोचिंग के बेसमेंट में बनी लाइब्रेरी में करीब 30 छात्र-छात्राएं पढ़ाई कर रहे थे। सूचना पर दमकल की 7 गाड़ियों को राहत और बचाव कार्य के लिए भेजा गया था। तब तक रस्सी के सहारे छात्रों को बेसमेट से निकाला जा रहा था।

पढ़ें दिल्ली : कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में भरा पानी, 2 छात्राओं की मौत, 1 लापता

मंत्री आतिशी ने दिया मजेस्ट्रेटी जांच के आदेश
दिल्ली में आप सरकार की जलबोर्ड मंत्री आतिशी ने छात्रों की मौत मामले में दुख जताते हुए घटना की मजेस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए हैं। मंत्री ने मुख्य सचिव नरेश कुमार को इस घटना के सभी पहलुओं की जांच शुरू करने और 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट देने का निर्देश भी दिया है। यह भी कहा है कि घटना के लिए जो भी जिम्मेदार है उसे बख्शा नहीं जाएगा।  

इन तीन छात्रों की हुई मौत
दिल्ली के कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर जाने से तीन स्टूडेंट्स की जान चली गई है। तीनों स्टूडेंट्स यूपीएससी की तैयारी कर रहे थे। शनिवार शाम को भी वह बेसमेंट में बनी लाइब्रेरी में पढ़ाई कर रहे थे और हादसे का शिकार हो गए। मरने वालों में श्रेया ( 25 साल), नेविन डेलविन (28 साल) और तानिया (25 साल) शामिल हैं।

कब, कैसे हुआ कोचिंग सेंटर में हादसा
दिल्ली के राजेंद्र नगर में राव आईएएस कोचिंग सेंटर शाम को करीब 8 बजे बारिश तेज हो रही थी। तभी कोचिंग सेंटर के ग्राउंड फ्लोर पर पानी भरने लगा। तब तक बेसमेंट में लाइब्रेरी में पढ़ रहे छात्रों को इसकी भनक नहीं लगी। बारिश का पानी ओवरफ्लो होने पर अचानक से लाईब्रेरी में भरना शुरू हो गया। इसके बाद रस्सी के सहारे छात्रों को निकाला जाने लगा था।

एमसीडी कहां तक जिम्मेदार?
दिल्ली में बारिश तेज होने के साथ ही गली-मोहल्लों में सड़कों पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। ऐसे में नालों की सफाई न होना भी कुछ हद तक इस हादसे का कारण माना जा रहा है। छात्रों का कहना है कि अगर नालों की सफाई कराई गई होती तो कोचिंग के बेसमेंट में पानी न भरा होता।

Share this article
click me!

Latest Videos

UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
अडानी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, बॉन्ड पेशकश रद्द! जानें क्या है पूरा मामला?
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!