प्रेस कांफ्रेंस के दौरान केंद्रीय मंत्री का शर्ट अचानक खून से हुआ लाल

मीडिया को एड्रेस करने के दौरान केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी के नाक से अचानक से खून निकलने लगा। अपोलो अस्पताल में जांच के बाद डॉक्टर्स ने उसकी वजह बताई।

Dheerendra Gopal | Published : Jul 28, 2024 3:44 PM IST / Updated: Jul 28 2024, 09:44 PM IST

HD Kumaraswamy nosebleeding: कर्नाटक में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी के नाक से अचानक से खून बहने लगा। काफी अधिक खून निकलता देख आनन फानन में उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया। पूर्व सीएम कुमारस्वामी के नाक से अचानक खून क्यों आया, डॉक्टर्स इसकी जांच की है। डॉक्टर्स ने बताया कि शरीर में अत्यधिक गर्मी की वजह से उनके नाक से ब्लीडिंग हुई है। यह सब उस समय हुआ जब वह बीजेपी के सीनियर नेताओं के साथ बीजेपी-जेडीएस के पैदल मार्च के बारे में मीडिया को जानकारी दे रहे थे।

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान नाक से बहने लगा खून

Latest Videos

बेंगलुरू के गोल्ड फिंच होटल में केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी, पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा सहित अन्य सीनियर लीडर्स के साथ प्रेस कांफ्रेंस रविवार को कर रहे थे। वह बीजेपी-जेडीएस के मार्च के बारे में जानकारी दे रहे थे। मीडिया को एड्रेस करने के दौरान उनके नाक से अचानक से खून निकलने लगा। मौके से वायरल हो रहे वीडियो फुटेज में केंद्रीय मंत्री कुमारस्वामी का शर्ट और रूमाल खून से सना दिख रहा है। एचडी कुमारस्वामी को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। केंद्रीय मंत्री कुमारस्वामी को जयनगर के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उनका डॉक्टर्स ने कई टेस्ट कराए। अस्पताल की बुलेटिन के अनुसार, कुमारस्वामी की प्रारंभिक टेस्ट रिपोर्ट से यह पता चला है कि शरीर में अत्यधिक गर्मी की वजह से यह ब्लीडिंग हुई। हालांकि, अभी अन्य टेस्ट रिपोर्ट के बाद किसी नतीजे पर पहुंचेंगे।

कांग्रेस सरकार के खिलाफ बीजेपी-जेडीएस का विरोध मार्च

बीजेपी-जेडीएस गठबंधन ने कर्नाटक की कांग्रेस सरकार के खिलाफ विरोध मार्च निकालने का ऐलान किया है। यह मार्च बेंगलुरू से मैसूर तक निकाला जाना है। सात दिनों तक यह विरोध मार्च जारी रहेगा। एनडीए दलों ने कांग्रेस सरकार पर घोटाले और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। मार्च अगले शनिवार यानी 3 अगस्त से शुरू होकर 10 अगस्त को समाप्त होगा। 

यह भी पढ़ें:

यूपी में माता प्रसाद पांडेय को बड़ी जिम्मेदारी, अखिलेश यादव संभालते थे यह पद

Share this article
click me!

Latest Videos

कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh