दिल्ली कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली फिर हुए भाजपाई, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कराया ज्वाइन

केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने लवली को पार्टी ज्वाइन कराया। कांग्रेस का आम आदमी पार्टी से गठबंधन और टिकट वितरण से नाराजगी जताते हुए लवली ने बीते दिनों पद से इस्तीफा दे दिया था।

नई दिल्ली। कांग्रेस के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने वाले अरविंदर सिंह लवली ने बीजेपी ज्वाइन कर लिया है। भाजपा में शामिल होने से लगातार इनकार करते हुए शनिवार को वह बीजेपी कार्यालय पहुंच सदस्यता ले ली। केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने लवली को पार्टी ज्वाइन कराया। कांग्रेस का आम आदमी पार्टी से गठबंधन और टिकट वितरण से नाराजगी जताते हुए लवली ने बीते दिनों पद से इस्तीफा दे दिया था।

बीजेपी ज्वाइन करने के बाद अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि हमें भाजपा के बैनर तले और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में दिल्ली की जनता के लिए लड़ने का मौका दिया गया है। मुझे पूरी उम्मीद है कि देश में प्रचंड बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी। आने वाले दिनों में भाजपा का परचम दिल्ली में भी लहराएगा। लवली के साथ नीरज बसोया, राजकुमार चौहान, नसीब सिंह, अमित मलिक भी बीजेपी में शामिल हो गए।

Latest Videos

पद छोड़ने के बाद बीजेपी में जाने की अटकलें करते रहे खारिज

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद अरविंदर सिंह लवली के पार्टी छोड़ने की अटकलें भी तेज हो गई थीं। हालांकि, वह इसे लगातार खारिज करते रहे। उस समय उन्होंने कहा था कि वह केवल पद छोड़े हैं। पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा नहीं दिए हैं। उन्होंने कहा कि वह आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन के विरोध में केवल अपना पद छोड़े हैं। वह कांग्रेस में ही हैं। लवली ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि यह दर्द सिर्फ मेरा नहीं है। यह कांग्रेस के सभी नेताओं का है। मैंने इसे मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ एक पत्र में साझा किया। उन्होंने कहा: और आपमें से जो लोग यह अफवाह फैला रहे हैं कि मैंने टिकट वितरण से नाराज होकर ऐसा किया है, आप जानते हैं कि मैंने तीन दिन पहले एक संवाददाता सम्मेलन में उम्मीदवारों का परिचय दिया था। लवली ने बताया कि जब से उन्होंने अपने इस्तीफे की घोषणा की है, लगभग 35 नेताओं ने उन्हें फोन किया है या उनसे मुलाकात की है। कहा कि वह सिर्फ दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष के पद से हटे हैं और अभी भी पार्टी के साथ हैं। फिलहाल मेरी किसी अन्य पार्टी में शामिल होने की कोई योजना नहीं है।

यह भी पढ़ें:

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन का दावा-भारत एक ज़ेनोफोबिक देश और उसकी अर्थव्यवस्था लड़खड़ा रही, जयशंकर ने जताई कड़ी आपत्ति

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में ली आखिरी सांस #short