दिल्ली कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली फिर हुए भाजपाई, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कराया ज्वाइन

Published : May 04, 2024, 05:31 PM ISTUpdated : May 04, 2024, 11:43 PM IST
arvinder singh lovely.j

सार

केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने लवली को पार्टी ज्वाइन कराया। कांग्रेस का आम आदमी पार्टी से गठबंधन और टिकट वितरण से नाराजगी जताते हुए लवली ने बीते दिनों पद से इस्तीफा दे दिया था।

नई दिल्ली। कांग्रेस के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने वाले अरविंदर सिंह लवली ने बीजेपी ज्वाइन कर लिया है। भाजपा में शामिल होने से लगातार इनकार करते हुए शनिवार को वह बीजेपी कार्यालय पहुंच सदस्यता ले ली। केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने लवली को पार्टी ज्वाइन कराया। कांग्रेस का आम आदमी पार्टी से गठबंधन और टिकट वितरण से नाराजगी जताते हुए लवली ने बीते दिनों पद से इस्तीफा दे दिया था।

बीजेपी ज्वाइन करने के बाद अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि हमें भाजपा के बैनर तले और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में दिल्ली की जनता के लिए लड़ने का मौका दिया गया है। मुझे पूरी उम्मीद है कि देश में प्रचंड बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी। आने वाले दिनों में भाजपा का परचम दिल्ली में भी लहराएगा। लवली के साथ नीरज बसोया, राजकुमार चौहान, नसीब सिंह, अमित मलिक भी बीजेपी में शामिल हो गए।

पद छोड़ने के बाद बीजेपी में जाने की अटकलें करते रहे खारिज

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद अरविंदर सिंह लवली के पार्टी छोड़ने की अटकलें भी तेज हो गई थीं। हालांकि, वह इसे लगातार खारिज करते रहे। उस समय उन्होंने कहा था कि वह केवल पद छोड़े हैं। पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा नहीं दिए हैं। उन्होंने कहा कि वह आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन के विरोध में केवल अपना पद छोड़े हैं। वह कांग्रेस में ही हैं। लवली ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि यह दर्द सिर्फ मेरा नहीं है। यह कांग्रेस के सभी नेताओं का है। मैंने इसे मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ एक पत्र में साझा किया। उन्होंने कहा: और आपमें से जो लोग यह अफवाह फैला रहे हैं कि मैंने टिकट वितरण से नाराज होकर ऐसा किया है, आप जानते हैं कि मैंने तीन दिन पहले एक संवाददाता सम्मेलन में उम्मीदवारों का परिचय दिया था। लवली ने बताया कि जब से उन्होंने अपने इस्तीफे की घोषणा की है, लगभग 35 नेताओं ने उन्हें फोन किया है या उनसे मुलाकात की है। कहा कि वह सिर्फ दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष के पद से हटे हैं और अभी भी पार्टी के साथ हैं। फिलहाल मेरी किसी अन्य पार्टी में शामिल होने की कोई योजना नहीं है।

यह भी पढ़ें:

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन का दावा-भारत एक ज़ेनोफोबिक देश और उसकी अर्थव्यवस्था लड़खड़ा रही, जयशंकर ने जताई कड़ी आपत्ति

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

Ariha Shah Case: साढ़े 4 साल से Germany में फंसी मासूम, मौसी ने बताया क्या है पूरा मामला
Delhi Red Fort Blast: डॉक्टर, प्रोफेसर और मौलवी ने कैसे बुनी साजिश? NIA रिमांड पर उगलेंगे राज़