पुलिस का कॉलर पकड़ डंडे से पीटने वालों को नहीं मिली जमानत, आरोपियों की हड्डियों तक की होगी जांच

नागरिकता कानून के खिलाफ दिल्ली के सीमापुरी में हुई उपद्रव के मामले में कोर्ट ने 10 आरोपियों की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। इस मामले में 31 दिसंबर को अगली सुनवाई होगी। कोर्ट ने जांच अधिकारियों से घायल पुलिसकर्मियों की मेडिकल रिपोर्ट मांगी है।
 

नई दिल्ली. नागरिकता कानून के खिलाफ दिल्ली के सीमापुरी में हुई उपद्रव के मामले में कोर्ट ने 10 आरोपियों की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। इस मामले में 31 दिसंबर को अगली सुनवाई होगी। कोर्ट ने जांच अधिकारियों से घायल पुलिसकर्मियों की मेडिकल रिपोर्ट मांगी है।

भीड़ ने पुलिस को दौड़ा-दौड़कर पीटा था
जामिया में हुई हिंसक प्रदर्शन (15 दिसंबर) के एक दिन बाद दिल्ली के सीमापुरी में हिंसक प्रदर्शन हुआ था, जिसमें पुलिसवालों पर जमकर पत्थर बरसाए गए थे। नौबत यहां तक आ गई थी कि पुलिस को भागना पड़ा था। 

Latest Videos

पुलिस की पिटाई का वीडियो

"

पिटाई का वीडियो सामने आया था
उपद्रव के दौरान कई वीडियो सामने आए थे। एक वीडियो में दिखा था कि भीड़ पुलिसवालों को दौड़ा रही है। पुलिसवाले भाग रहे हैं। इस दौरान भीड़ एक पुलिसवाले को पकड़ लेती है। उसका डंडा छीनकर भीड़ में शामिल कुछ लोग उसे पीटना शुरू कर देते हैं।

एक आरोपी की हड्डी की जांच होगी
नागरिकता कानून के खिलाफ हुए हिंसक प्रदर्शन में गिरफ्तार एक आरोपी ने कोर्ट में खुद को नाबालिग बताया। इस पर दिल्ली पुलिस ने आरोपी की सही उम्र का पता लगाने के लिए कोर्ट से उनकी हड्डी परीक्षण की अनुमति मांगी, जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया।   
 

Share this article
click me!

Latest Videos

उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह
Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम