ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर की कालाबाजारी: कोर्ट ने नवनीत कालरा को दिया झटका, रद्द की अग्रिम जमानत याचिका

दिल्ली में ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर की कालाबाजारी के मामले में नवनीत कालरा को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, दिल्ली की साकेत कोर्ट ने कालरा की अग्रिम जमानत याचिका रद्द कर दी है। दरअसल, कोर्ट में दिल्ली पुलिस की ओर से पेश वकील ने बताया कि कोरोना काल में ऑक्‍सीजन कंसंट्रेटर को ऊंचे दाम में बेचना धोखा है। 
 

Asianet News Hindi | Published : May 13, 2021 5:39 AM IST

नई दिल्ली. दिल्ली में ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर की कालाबाजारी के मामले में नवनीत कालरा को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, दिल्ली की साकेत कोर्ट ने कालरा की अग्रिम जमानत याचिका रद्द कर दी है। दरअसल, कोर्ट में दिल्ली पुलिस की ओर से पेश वकील ने बताया कि कोरोना काल में ऑक्‍सीजन कंसंट्रेटर को ऊंचे दाम में बेचना धोखा है। 

दिल्ली पुलिस की ओर से कोर्ट में कहा गया कि इस केस में इसमें 420 का मुकदमा बनता है और 7 साल की सजा का प्रावधान है। इसलिए यह अग्रिम जमानत की याचिका रद्द होनी चाहिए। 

Latest Videos

18 हजार का कंसंट्रेटर 50 से 70 हजार में बेचा जा रहा था
दिल्ली पुलिस ने बुधवार को कोर्ट में बताया था कि कालरा व्हाट्सऐप ग्रुप के जरिए 18 हजार के कंसंट्रेटर को 50 से 70 हजार तक बेच रहा था। ये कोरोना महामारी में धोखा है। इतना ही नहीं पुलिस ने बताया था कि कालरा ने जो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बेचे हैं, वो काफी खराब क्वालिटी के थे। कई काम भी नहीं कर रहे थे।

क्या है मामला?
कोरोना महामारी में ऑक्सीजन संकट के बीच दिल्ली पुलिस ने हाल ही में राजधानी से 544 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर जब्त किए थे। इनमें से 105 खान चाचा रेस्टोरेंट और टाउन हॉल से मिले थे। इनका मालिक नवनीत कालरा है। पुलिस और क्राइम ब्रांच की कई टीमें कालरा को खोज रही हैं। उनकी तलाश में दिल्ली, एनसीआर समेत 20 से ज्यादा जगहों पर छापे मारी की जा चुकी है। वहीं, दिल्ली पुलिस ने कालरा के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है। पुलिस को शक है कि वह विदेश भाग सकता है।

पुलिस ने गुरुग्राम से गौरव खन्ना को भी गिरफ्तार किया है। वह खन्ना मैट्रिक्स सेल्युलर सर्विस लिमिटेड का सीईओ है। यह कंपनी उपकरण आयात करने वाली कंपनियों में से एक है।

दोस्ते के साथ मिलकर कालाबाजारी कर रहा था नवनीत
पुलिस के मुताबिक, नवनीत दोस्त गगन दुग्गल के साथ मिलकर ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर की कालाबाजारी कर रहा था। वह इन्हें ज्यादा दामों में बेच रहा था। पुलिस को शक है कि कालरा पहले भी ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर बेच चुका है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?
चीन को चैन से सोने न देगा ये ड्रोन, , Joe Biden - PM Modi ने पक्की की डील
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee