18 और 20 मई को देश के सबसे संक्रमित जिलों के कलेक्टरों से बात करेंगे पीएम मोदी, सीएम भी रहेंगे मौजूद

देश इस समय कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से जूझ रहा है। इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद एक्शन में हैं। वे लगातार कोरोना की समीक्षा कर रहे हैं। अब पीएम मोदी 18 और 20 मई के बीच देश के सबसे संक्रमित जिलों के कलेक्टरों से बात करेंगे। इस दौरान राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे। 

नई दिल्ली. देश इस समय कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से जूझ रहा है। इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद एक्शन में हैं। वे लगातार कोरोना की समीक्षा कर रहे हैं। अब पीएम मोदी 18 और 20 मई के बीच देश के सबसे संक्रमित जिलों के कलेक्टरों से बात करेंगे। इस दौरान राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे। 

18 मई को पीएम मोदी के साथ 9 राज्यों के 46 जिलों के कलेक्टर हिस्सा लेंगे।  वहीं, 20 मई को 10 राज्यों के 54 जिलों के कलेक्टर्स मौजूद रहेंगे। पहली राउंड की मीटिंग में बंगाल, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, पुडुचेरी, राजस्थान, महाराष्ट्र, झारखंड, ओडिशा, केरल और हरियाणा शामिल होंगे। 

Latest Videos

यह है कोरोना को हराने की रणनीति
जिन राज्यों के जिले कोरोना से अधिक प्रभावित हैं, उन्हें समूहों में बांटा गया है। पीएम अलग-अलग दिन एक-एक समूह से बात करके समीक्षा करेंगे। इन राज्यों में पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, पुडुचेरी, राजस्थान, महाराष्ट्र, झारखंड, ओडिशा, केरल और हरियाणा शामिल हैं। इसमें सबसे अधिक कलेक्टर महाराष्ट्र के बताए जा रहे हैं। वहीं, पश्चिम बंगाल के 9, उत्तर प्रदेश के 4, राजस्थान के पांच, ओडिशा के 3 जिले और पुडुचेरी का 1 जिला शामिल किया गया है। मीटिंग में संक्रमण से निपटने में आ रही दिक्कतों, उनसे निपटने के सुझावों, वैक्सीनेशन आदि मुद्दों पर चर्चा होगी।

अमेरिका के 57 सांसदों से लिखा बाइडेन को पत्र
उधर, अमेरिका के 57 सांसदों ने राष्ट्रपति जो बाइडेन को एक पत्र लिखा है। इसमें कोरोना के खिलाफ लड़ रहे भारत का दी जा रही सहायता में बढ़ोतरी करने का अनुरोध किया है। बता दें कि भारत में कोरोना से अब तक 258,351 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक 2,37,03,224 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इस समय 37,06,082 एक्टिव केस हैं। हालांकि अब तक 1,97,28,797 लोग रिकवर हो चुके हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal