चार्जशीट दाखिल करने में दिल्ली पुलिस फेल, आतंकी कनेक्शन केस में निलंबित डीएसपी देविंदर सिंह को बेल

Published : Jun 19, 2020, 04:52 PM ISTUpdated : Jun 19, 2020, 06:36 PM IST
चार्जशीट दाखिल करने में दिल्ली पुलिस फेल, आतंकी कनेक्शन केस में निलंबित डीएसपी देविंदर सिंह को बेल

सार

दिल्ली की अदालत ने जम्मू कश्मीर पुलिस के निलंबित डीएसपी देविंदर सिंह को जमानत दे दी है। देविंदर सिंह को उस वक्त गिरफ्तार किया गया था। जब वह तीन आतंकियों को अपनी गाड़ी से जम्मू ले जा रहा था। 

नई दिल्ली. दिल्ली की अदालत ने जम्मू कश्मीर पुलिस के निलंबित डीएसपी देविंदर सिंह को जमानत दे दी है। देविंदर सिंह को उस वक्त गिरफ्तार किया गया था। जब वह तीन आतंकियों को अपनी गाड़ी से जम्मू ले जा रहा था। 

देविंदर सिंह को आतंकी मामले में जमानत मिल गई है। वकील के मुताबिक, दिल्ली पुलिस देविंदर सिंह के खिलाफ निर्धारित वक्त में चार्जशीट दायर नहीं कर पाई। इस वजह से दिल्ली कोर्ट ने उसे जमानत दे दी है। हालांकि, देविंदर एनआईए की कस्टडी में रहेगा।

 

 

आतंकियों के साथ हुआ था गिरफ्तार
देविंदर को 13 जनवरी को कुलगाम जिले में श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाइवे पर एक कार में गिरफ्तार किया गया था। वह हिज्बुल कमांडर सईद नवीद, एक दूसरे आतंकी रफी रैदर और हिज्बुल के एक भूमिगत कार्यकर्ता इरफान मीर को लेकर जम्मू जा रहा था। डीएसपी देवेंद्र सिंह का काम चंडीगढ़ और दिल्ली में इन आतंकियों के लिए ठहरने की व्यवस्था करना था। 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

मकर संक्रांति: कहीं गर्दन की हड्डी रेती तो कहीं काटी नस, चाइनीज मांझे की बेरहमी से कांप उठेगा कलेजा
Ariha Shah Case: साढ़े 4 साल से Germany में फंसी मासूम, मौसी ने बताया क्या है पूरा मामला