दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन की टीम ने ऋषभ पंत से की मुलाकात, अनिल कपूर और अनुपम खेर ने जाना हालचाल

एक्टर अनिल कपूर और अनुपम खेर ने अस्पताल जाकर सड़क हादसे में घायल क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) से मुलाकात की है। डीडीसीए की टीम भी ऋषभ के स्वास्थ्य की निगरानी के लिए पहुंची है।

Vivek Kumar | Published : Dec 31, 2022 5:28 AM IST / Updated: Dec 31 2022, 11:09 AM IST

देहरादून। क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का इलाज देहरादून के मैक्स अस्पताल में चल रहा है। दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (डीडीसीए) की एक टीम उनके स्वास्थ्य की निगरानी के लिए मैक्स अस्पताल देहरादून पहुंची है। 

डीडीसीए के निदेशक श्याम शर्मा ने कहा कि यदि आवश्यक हुआ तो हम उन्हें इलाज के लिए दिल्ली लाएंगे। वहीं, एक्टर अनिल कपूर और अनुपम खेर ने अस्पताल जाकर ऋषभ पंत से मुलाकात की है। अनुपम खेर ने कहा कि हम उससे और उसकी मां से मिले। वह स्थिर हैं। लोगों से अपील है कि उसके लिए प्रार्थना करें ताकि वे जल्द ठीक हो जाएं।

Latest Videos

नॉर्मल आए ब्रेन और स्पाइन MRI स्कैन के नतीजे 
ऋषभ पंत के ब्रेन और स्पाइन की एमआरआई स्कैन के रिपोर्ट नॉर्मल आए हैं। पंत ने चेहरे की चोटों, कटे-फटे घावों और खरोंच के लिए प्लास्टिक सर्जरी की गई है। शनिवार को उनके टखने और घुटने का एमआरआई होगा। अस्पताल के मेडिकल स्टाफ ने दाहिने घुटने के लिगामेंट की चोट के लिए घुटने के ऊपर स्प्लिंटेज किया है। 

बता दें कि शुक्रवार को बीसीसीआई ने एक बयान जारी कर कहा था कि पंत के माथे पर दो कट लगे हैं। उनके दाहिने घुटने में लिगामेंट फट गया है और उनकी दाहिनी कलाई, टखने और पैर के अंगूठे में भी चोट लगी है। उनकी पीठ पर चोट लगी है। ऋषभ की हालत स्थिर बनी हुई है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड पंत के परिवार के साथ नियमित संपर्क में है। मेडिकल टीम पंत का इलाज कर रहे डॉक्टरों के निकट संपर्क में है।

यह भी पढ़ें- ऋषभ पंत के लिए दुआ कर रहे दुनिया के क्रिकेट प्रेमियों के लिए Good news, अस्पताल ने जारी की हेल्थ बुलेटिन

DGP बोले ऋषभ की मदद करने वालों को मिलेगा सम्मान
उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने घोषणा की है कि ऋषभ पंत की कार दुर्घटना के बाद मदद करने वालों को सम्मानित किया जाएगा। भारत सरकार के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के 'गुड समैरिटन' योजना के तहत उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- हादसे के बाद बस ड्राइवर ने कार से खींचकर बचाई क्रिकेटर की जान, बाहर आकर कहा- मैं ऋषभ पंत हूं

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?