पत्नी के साथ अवैध संबंध के चक्कर में दोस्त ने की दोस्त की हत्या, शराब पिलाकर रेता गला फिर जला दिया शव

दिल्ली के वजीराबाद में पत्नी के साथ अवैध संबंध के चलते दोस्त ने दोस्त की हत्या कर दी। मृतक की पत्नी ने अपने प्रेमी पर पति की हत्या करने का दबाव बनाया था। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया है।

नई दिल्ली। दिल्ली में पत्नी के साथ अवैध संबंध के चक्कर में दोस्त ने दोस्त की हत्या कर दी। उसने पहले शराब पिलाया, इसके बाद गला रेतकर हत्या कर दी और पहचान छिपाने के लिए शव को जला दिया। पुलिस ने शनिवार को घटना की जानकारी दी। 

आरोपी की पहचान वजीराबाद निवासी मुनीशद्दीन (उम्र 27 साल) के रूप में हुई है। मुनीशद्दीन का अवैध संबंध मृतक की पत्नी के साथ था। पुलिस को खबर मिली थी कि वजीराबाद के राम घाट के सामने एक व्यक्ति का जला हुआ शव पड़ा हुआ है। शव करीब 90 फीसदी जल चुका था। मृतक की पहचान वजीराबाद निवासी राशिद के रूप में हुई थी।

Latest Videos

विशेष पुलिस आयुक्त (अपराध) रवींद्र सिंह यादव ने कहा कि घटनास्थल के पास झाड़ियों में खून के निशान मिले थे। मौके से एक पेपर कटर और माचिस बरामद हुई है। इलाके के सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर पता चला कि मुनीशद्दीन मृतक के साथ था। हमें सूचना मिली कि वह तड़के बवाना रोड, रोहिणी सेक्टर-16 के पास आने वाला है। इसके बाद जाल बिछाकर मुनीशद्दीन को गिरफ्तार कर लिया गया।

साथ काम करते थे मुनीशद्दीन और राशिद
मुनीशदीन प्लम्बर और राशिद इलेक्ट्रीशियन था। दोनों साथ काम कर रहे थे। वे करीबी दोस्त बन गए थे और एक-दूसरे के घर भी जाने लगे थे। इसी दौरान मुनीशद्दीन और मृतक की पत्नी के बीच अवैध संबंध बन गए। राशिद शराब पीकर अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था। इसके बाद मुनीशद्दीन और महिला ने मृतक को खत्म करने की साजिश रची।

यह भी पढ़ें- श्रद्धा वॉकर के 35 टुकड़े करने वाला आफताब पूनावाला पाई-पाई का मोहताज हुआ, ठंड से बचने तक के कपड़े नहीं...

पिछले 10-15 दिनों से महिला मुनीशद्दीन पर राशिद से पीछा छुड़ाने का दबाव बना रही थी। अपनी योजना के अनुसार मुनिशद्दीन राशिद को राम घाट ले गया था। राम घाट पर उन्होंने शराब पी। मुनिशद्दीन ने शराब के नशे में राशिद को चाकू मार दिया। इसके बाद गला रेत कर उसकी हत्या की और शव को जला दिया। आरोपियों ने मृतक के सभी सबूतों और पहचान नष्ट करने की कोशिश की। 

यह भी पढ़ें- गाड़ी से खींचकर 11 महिलाओं ने एक शख्स को जमकर धुन डाला, अब 307 में अंदर हैं, जानिए आखिर हुआ क्या था?

Share this article
click me!

Latest Videos

'हमारा संघर्ष कोई महसूस नहीं कर सकता', किन्नर अखाड़े से जुड़ी अलीजा राठौर की इमोशनल स्टोरी
भूकंप आपदा के बाद PM मोदी ने कैसे बदल दी गुजरात की तकदीर?
महाकुंभ 2025: ना बिजली-ना पानी...व्यवस्था देख बाबा का दिमाग खराब, कहा- योगी के स्वागत में सब बिजी
महाकुंभ 2025: जब कुर्सी छोड़ बाबा के पास जमीन पर बैठ गए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...