मनीष सिसोदिया ने दी CBI को चुनौती, कहा- हिम्मत है तो 4 दिन में गिरफ्तार करके दिखाओ

दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा लागू किए नए एक्साइज पॉलिसी में करोड़ों रुपये के घोटाले का आरोप लगे। चहेतों को लाभ पहुंचाने की नियत से नई पॉलिसी लागू किए जाने की जांच उप राज्यपाल ने सीबीआई को सौंपी है। सीबीआई ने मनीष सिसोदिया समेत 15 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

Dheerendra Gopal | Published : Sep 15, 2022 10:38 AM IST / Updated: Sep 15 2022, 05:44 PM IST

Manish Sisodia challenged CBI: दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एक्साइज पॉलिसी स्कैम के एक आरोपी के स्टिंग को फर्जी करार देते हुए यह चुनौती दी है कि अगर स्टिंग असली है तो बीजेपी उस फुटेज को सीबीआई को सौंपे और केंद्रीय एजेंसी उनको चार दिनों के भीतर अरेस्ट करके दिखाए। सिसोदिया ने कहा कि फर्जी स्टिंग के सहारे बीजेपी झूठ फैला रही है।

बीजेपी और पीएमओ ने रची है साजिश

Latest Videos

मनीष सिसोदिया ने दावा किया कि एक्साइज पॉलिसी स्कैम के एक आरोपी का कथित स्टिंग वीडियो बीजेपी और पीएमओ की साजिश का एक और हिस्सा है। बीजेपी और प्रधानमंत्री का कार्यालय लगातार उनके खिलाफ साजिश रच रहा है। दोनों ऑफिस, केजरीवाल सरकार को गिराने की साजिश में सीबीआई और ईडी का भी गलत इस्तेमाल कर रहे हैं।

सिसोदिया ने कहा कि रेड के दौरान सीबीआई को मेरे आवास और बैंक लॉकर से कुछ नहीं मिला, इसलिए वे एक नया स्टिंग लेकर आए हैं। भाजपा से अनुरोध करना चाहता हूं कि वह इस तथाकथित स्टिंग को अभी सीबीआई को सौंप दे। सीबीआई, जो बीजेपी की ही एक विस्तारित शाखा है, को जल्द से जल्द जांच कर उनको गिरफ्तार करना चाहिए। अगर चार दिनों में सीबीआई जांच करने में विफल रहती है तो पीएम को सामने आकर अपने कार्यालय व बीजेपी की साजिशों के लिए माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि सीबीआई और ईडी फर्जी मामलों को दर्ज कर राज्यों के छोटे दलों को डरा-धमकाकर सरकारों को गिराने में लगातार बीजेपी की मदद कर रही हैं।

पीएम से की माफी की मांग...

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि शराब नीति मामले में गिरफ्तार आरोपी का स्टिंग सिर्फ सिर्फ झूठ और साजिश का हिस्सा है। इसमें बीजेपी व पीएमओ की साजिश है। उन्होंने कहा कि अगर वह स्टिंग ऑपरेशन सही है तो सीबीआई मुझे गिरफ्तार करे। यदि सीबीआई तथाकथित स्टिंग में लगाए गए आरोपों के आधार पर उन्हें सोमवार तक गिरफ्तार करने में विफल रहती है तो प्रधानमंत्री यह स्वीकार करते हुए माफी मांगें कि उनके कार्यालय के लिए ऐसी साजिशों में लिप्त होना गलत था। 

बीजेपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर स्टिंग दिखाया

दरअसल,बीजेपी ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर एक स्टिंग ऑपरेशन का वीडियो दिखाया है। इसमें बीजेपी ने दावा किया है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने कुछ चुनिंदा लोगों की मदद के लिए अपनी आबकारी नीति बनाई और गोवा और पंजाब विधानसभा चुनावों में अपने अभियान के लिए कथित भ्रष्टाचार के माध्यम से अर्जित धन का इस्तेमाल किया। बीजेपी ने स्टिंग में दिखाया है कि शराब व्यापार से जुड़ा एक व्यक्ति दावा कर रहा है कि केजरीवाल ने जानबूझकर छोटे खिलाड़ियों को बाहर करने और कुछ चहेतों को लाभ देने के लिए नई आबकारी नीति को लागू किया था जिसे बाद में वापस ले लिया गया। इस नीति का उद्देश्य मार्केट में कुछ खास लोगों का एकाधिकार स्थापित करना था।

स्टिंग ऑपरेशन दिखाने के बाद बीजेपी बोली-इस्तीफा दें केजरीवाल

स्टिंग को दिखाकर प्रेस कांफ्रेंस करते हुए बीजेपी ने नैतिकता के आधार पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का इस्तीफा मांगा है।

यह भी पढ़ें:

'बीजेपी जाने वाली है, आप है आने वाली', पुलिसवाले गलत कामों में न करें गुजरात सरकार का सपोर्ट: अरविंद केजरीवाल

कर्तव्यपथ पर महुआ मोइत्रा का तंज, बीजेपी प्रमुख अब कर्तव्यधारी एक्सप्रेस से जाकर कर्तव्यभोग खाएंगे

Share this article
click me!

Latest Videos

इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?