Farmer Protest:'दिल्ली मेट्रो का करें इस्तेमाल', किसानों के चल रहे आंदोलन के बीच CBSE ने कक्षा 10, 12 के छात्रों के लिए जारी की एडवाइजरी, जानें

किसानों के दिल्ली कूच के चलते पूरे दिल्ली-एनसीआर का ट्रैफिक सिस्टम चौपट है। इस बीच सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षाएं देने जा रहे छात्रों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है।

किसान आंदोलन। देश की राजधानी दिल्ली में किसान आंदोलन की वजह से यातायात व्यवस्था बिलकुल खराब हो चुकी है। इसकी वजह से आम लोगों की दिनचर्या पर खासा असर पड़ रहा है। इसको लेकर बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए बुधवार (14 फरवरी) को एक सलाह जारी की गई है।उन्होंने कहा है कि समय पर परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने के लिए अपने घरों से जल्दी निकले। इस दौरान उन्हें दिल्ली मेट्रो का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है।

बता दें कि किसानों के 'दिल्ली चलो' रैली की वजह से देश की राजधानी दिल्ली में इस वक्त ट्रैफिक बैन जारी है। प्रदर्शन की वजह से दिल्ली से सटे 5 बॉर्डरों की पूरी तरह से सील कर दिया गया है। वहीं आज से यानी गुरुवार (15 फरवरी) से 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं भी शुरू होंगी। इस साल भारत समेत 26 अन्य देशों से 39 लाख से अधिक छात्र परीक्षा में शामिल होंगे। दिल्ली में 877 केंद्रों पर 5.8 लाख से ज्यादा छात्र परीक्षा देंगे।

Latest Videos

 

 

CBSE ने एडवाइजरी ने शामिल बातें

CBSE ने एडवाइजरी में कहा है कि चूंकि परीक्षा सुबह 10.30 बजे शुरू होगी, इसलिए सभी छात्रों को सुबह 10 बजे या उससे पहले अपने परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने का निर्देश दिया गया है। एडवाइजरी में भारत और अन्य देशों के केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के सभी छात्रों से अनुरोध किया गया है कि वे स्थानीय परिस्थितियों, यातायात, मौसम की स्थिति, दूरी आदि को देखते हुए सुबह 10 बजे या उससे पहले परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने के लिए अपनी यात्रा की योजना बनाएं। ऐसा इसलिए क्योंकि छात्रों को केवल सुबह 10 बजे तक केंद्रों में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी, उसके बाद नहीं। 

सभी स्कूलों से अनुरोध है कि वे अभिभावकों और छात्रों की मदद करें और उनका मार्गदर्शन करें। छात्रों को एक बार फिर सलाह दी जाती है कि वे अपने परीक्षा केंद्रों पर पहले से जाएं और अपनी यात्रा की योजना बनाएं ताकि वे सभी परीक्षा दिनों में समय से पहले या समय पर पहुंच सकें।"

ये भी पढ़ें: PM In Qatar: UAE के सफल दौरे के बाद कतर पहुंचे PM मोदी, पीएम अब्दुल रहमान अल थानी से की मुलाकात

Share this article
click me!

Latest Videos

फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk