दिल्ली: 5 संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, शौर्य चक्र विजेता बलविंदर सिंह की हत्या में शामिल होने का शक

Published : Dec 07, 2020, 10:26 AM ISTUpdated : Dec 07, 2020, 11:42 AM IST
दिल्ली: 5 संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, शौर्य चक्र विजेता बलविंदर सिंह की हत्या में शामिल होने का शक

सार

दिल्ली पुलिस को सोमवार को बड़ी कामयाबी मिली। पुलिस की स्पेशल सेल ने लक्ष्मीनगर के शकरपुर इलाके में मुठभेड़ के बाद 5 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। इनमें से दो पंजाब और 3 कश्मीर के हैं। स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद कुशवाहा ने बताया, संदिग्धों के पास से हथियार और आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है। 

नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस को सोमवार को बड़ी कामयाबी मिली। पुलिस की स्पेशल सेल ने लक्ष्मीनगर के शकरपुर इलाके में मुठभेड़ के बाद 5 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। इनमें से दो पंजाब और 3 कश्मीर के हैं। स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद कुशवाहा ने बताया, संदिग्धों के पास से हथियार और आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है। 

डीसीपी प्रमोद कुशवाहा के मुताबिक, दिल्‍ली के शकरपुर इलाके में गोलीबारी के बाद पांच लोगों को पकड़ा गया है। इनमें से दो पंजाब के रहने वाले हैं जबकि तीन कश्‍मीर से हैं। पकड़े गए संदिग्धों के आतंकी संगठन से लिंक जुड़ते दिख रहे हैं। इनके पास से हथियार और दूसरी सामग्री बरामद की गई है।

शौर्य चक्र विजेता बलविंदर सिंह की हत्या में हो सकते हैं शामिल
मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार 5 संदिग्धों में से 1 के पंजाब में शौर्य चक्र से सम्मानित बलविंदर सिंह की हत्या से जुड़े होने का संदेह है। उसकी भूमिका की पहचान की जा रही है। 

कौन थे बलविंदर सिंह
पंजाब के तरनतारन में शौर्य चक्र से सम्मानित बलविंदर सिंह की अक्टूबर में हत्या कर दी गई थी। वे भिखीविंड में रहते थे। अचानक कुछ लोगों ने घरों में घुसकर फायरिंग कर दी थी। इससे बलविंदर की मौत हो गई थी। बलविंदर सिंह ने पंजाब में खालिस्तानी आतंकवाद के दौर में बहादुरी से आतंकियों का मुकाबला किया था। उन पर 42 बार आतंकियों ने हमला किया था। इसके लिए उन्हें परिवार समेत शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया था।

 


आईएसआई से जुड़े हैं तार
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, ये सभी आरोपी नारको टेररिज्म से जुड़े हैं। पांचों संदिग्धों का पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई इस्तेमाल कर रही थी। हालांकि, अभी ये नहीं पता चल पाया है कि ये किस आतंकी संगठन के हैं। बताया जा रहा है कि पकड़े गए संदिग्ध किसी बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने की साजिश भी रच रहे थे। 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली