दिल्ली के गाजीपुर लैंडफिल साइट पर लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची कई दमकल की गाड़ियां, जानें ताजा हालात

पूर्वी दिल्ली में गाजीपुर लैंडफिल साइट पर रविवार (21 अप्रैल) की शाम को भीषण आग लग गई। इस बात की जानकारी अधिकारियों ने दी। अधिकारियों ने आग लगने के लिए गर्म मौसम और वहां से निकलते गैस को जिम्मेदार ठहराया है।

गाजीपुर लैंडफिल में लगी आग। पूर्वी दिल्ली में गाजीपुर लैंडफिल साइट पर रविवार (21 अप्रैल) की शाम को भीषण आग लग गई। इस बात की जानकारी अधिकारियों ने दी। अधिकारियों ने आग लगने के लिए गर्म मौसम और वहां से निकलते गैस को जिम्मेदार ठहराया है। इस दौरान घटनास्थल से धुएं का गुबार उठता देखा गया। दमकल कर्मी आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। दिल्ली फायर सर्विस के एक अधिकारी कहते हैं- हमें शाम 5:22 बजे आग लगने की सूचना मिली। शुरुआत में दमकल की दो गाड़ियों को तैनात किया गया। बाद में दमकल की 6 और गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया।

फायर सर्विस के अनुसार दमकल की अतिरिक्त गाड़ियों को आग बुझाने के लिए तैयार रखा गया है। इस पर एक अधिकारी कहते हैं- लैंडफिल में आग लंबे समय तक जलती रह सकती है। हम अब भी आग बुझाने में जुटे हैं और इसमें समय लग सकता है। आग लगने के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इलाके की घेराबंदी कर दी है। इस पर पुलिस अधिकारी कहते हैं- हमने इलाके की घेराबंदी कर दी है और सड़क साफ कर दी है, ताकि दमकल की गाड़ियां आसानी से आ सकें।

Latest Videos

BJP का आम आदमी पार्टी पर हमला

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने दिल्ली सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि उसने पिछले साल 31 दिसंबर तक गाजीपुर लैंडफिल स्थल को खाली कराने का वादा किया था, लेकिन अपना वादा पूरा नहीं किया। दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर एक बयान में कहते हैं- लैंडफिल पर आग लगने के परिणामस्वरूप पूरे क्षेत्र में धुआं फैल गया है, जिससे निवासियों और व्यवसायियों को असुविधा हो रही है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 2022 के एमसीडी चुनाव से पहले 31 दिसंबर, 2023 तक इस लैंडफिल स्थल को खाली करने का वादा किया था, लेकिन कचरा हटाने के बजाय यहां और अधिक कचरा डाल दिया गया।

ये भी पढ़ें: PM Modi Interview: ईस्ट-वेस्ट बंटवारे जैसे बयान पर PM मोदी की नेताओं को सीख, बचो ऐसी भाषा से..

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना