
नई दिल्ली: राजधानी के एक सरकारी स्कूल में पांच साल के बच्चे के साथ एक टीचर ने हैवानियत की है। किसी बात से गुस्साई महिला शिक्षिका ने क्लास-5 में पढ़ने वाली बच्ची से कैंची से हमला किया और फिर उसे स्कूल की बॉलकनी से नीचे फेंक दिया। बच्ची को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने आरोपी शिक्षिका को अरेस्ट कर लिया है।
वारदात के बारे में सहयोगी शिक्षिका ने दी जानकारी
दिल्ली के नगर निगम बालिका विद्यालय में सुबह करीब सवा ग्यारह बजे एक महिला शिक्षिका गीता देशवाल किसी बात को लेकर वंदना नामक क्लास-5 की बच्ची से खफा हो गई। गुस्साई शिक्षिका ने पहले बच्ची की पिटाई की और फिर उसपर कैंची से हमला किया। कैंची से हमले की वारदात को रोकने के लिए उसकी सहयोगी शिक्षिका रिया ने कोशिश की लेकिन वह नहीं मानी। महिला शिक्षिका गीता की हैवानियत यही नहीं थमी। मारने-पीटने के बाद उसने बच्ची को बॉलकनी से नीचे फेंक दिया। बच्ची को नीचे फेंकने से स्कूल में हड़कंप मच गया। बच्चियों में दशहत फैल गई। मौका पर काफी भीड़ एकत्र हो गई।
स्कूल प्रशासन ने बच्ची को तत्काल भेजवाया अस्पताल
नीचे गिरने के बाद बच्ची मरणासन्न अवस्था में चली गई। आनन फानन में स्कूल प्रशासन ने उसे बारा हिंदू राव अस्पताल भेजवाया। वहां डॉक्टर्स ने बच्ची का इलाज शुरू किया। डॉक्टर्स ने बताया कि बच्ची का इलाज चल रहा है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
शिक्षिका पर हुई कार्रवाई, गिरफ्तारी भी हुई
उधर, आरोपी शिक्षिका गीता देशवाल को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। स्कूल प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षिका को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। एमसीडी के एक अधिकारी ने बताया कि शिक्षिका को निलंबित करने के बाद उसके खिलाफ विभागीय जांच का आदेश दे दिया गया है। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
यह भी पढ़ें:
राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा नहीं नेहरू की गलतियों की प्रायश्चित यात्रा निकाले हैं: जेपी नड्डा
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.