दिल्ली के सरकारी स्कूल में टीचर ने 5th क्लास की बच्ची को पीटा-कैंची मारा, गुस्सा और बढ़ा तो बालकनी से फेंका

घटना दिल्ली नगर निगम बालिका विद्यालय में सुबह करीब 11.15 बजे हुई। पुलिस ने आरोपी शिक्षिका को अरेस्ट कर लिया है।

नई दिल्ली: राजधानी के एक सरकारी स्कूल में पांच साल के बच्चे के साथ एक टीचर ने हैवानियत की है। किसी बात से गुस्साई महिला शिक्षिका ने क्लास-5 में पढ़ने वाली बच्ची से कैंची से हमला किया और फिर उसे स्कूल की बॉलकनी से नीचे फेंक दिया। बच्ची को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने आरोपी शिक्षिका को अरेस्ट कर लिया है।

वारदात के बारे में सहयोगी शिक्षिका ने दी जानकारी

Latest Videos

दिल्ली के नगर निगम बालिका विद्यालय में सुबह करीब सवा ग्यारह बजे एक महिला शिक्षिका गीता देशवाल किसी बात को लेकर वंदना नामक क्लास-5 की बच्ची से खफा हो गई। गुस्साई शिक्षिका ने पहले बच्ची की पिटाई की और फिर उसपर कैंची से हमला किया। कैंची से हमले की वारदात को रोकने के लिए उसकी सहयोगी शिक्षिका रिया ने कोशिश की लेकिन वह नहीं मानी। महिला शिक्षिका गीता की हैवानियत यही नहीं थमी। मारने-पीटने के बाद उसने बच्ची को बॉलकनी से नीचे फेंक दिया। बच्ची को नीचे फेंकने से स्कूल में हड़कंप मच गया। बच्चियों में दशहत फैल गई। मौका पर काफी भीड़ एकत्र हो गई।

स्कूल प्रशासन ने बच्ची को तत्काल भेजवाया अस्पताल

नीचे गिरने के बाद बच्ची मरणासन्न अवस्था में चली गई। आनन फानन में स्कूल प्रशासन ने उसे  बारा हिंदू राव अस्पताल भेजवाया। वहां डॉक्टर्स ने बच्ची का इलाज शुरू किया। डॉक्टर्स ने बताया कि बच्ची का इलाज चल रहा है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। 

शिक्षिका पर हुई कार्रवाई, गिरफ्तारी भी हुई

उधर, आरोपी शिक्षिका गीता देशवाल को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। स्कूल प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षिका को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। एमसीडी के एक अधिकारी ने बताया कि शिक्षिका को निलंबित करने के बाद उसके खिलाफ विभागीय जांच का आदेश दे दिया गया है। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। 

यह भी पढ़ें:

राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा नहीं नेहरू की गलतियों की प्रायश्चित यात्रा निकाले हैं: जेपी नड्डा

सांसद ने दी सलाह: मुसलमानों की तरह अधिक बच्चा पैदा करने के लिए हिंदू कम उम्र में करें शादी, कोर्ट बोला-FIR करो

कॉलेजियम को खत्म करके ही लंबित केसों में कमी आ पाएगी, सरकार के पास होना चाहिए जजों की नियुक्ति का अधिकार

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh