Omicron के डर के बीच आज से दिल्ली में Night Curfew, संक्रमण नहीं घटा तो मेट्रो में सवार होंगे 50% यात्री

कोरोना के बढ़ते मामलों और Omicron के डर के बीच देश की राजधानी दिल्ली में आज से नाइट कर्फ्यू लग गया है। रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लगा रहेगा।

Asianet News Hindi | Published : Dec 26, 2021 11:26 PM IST

नई दिल्ली। कोरोना के बढ़ते मामलों और Omicron के डर के बीच देश की राजधानी दिल्ली में आज से नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) लग गया है। रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लगा रहेगा। इस दौरान सिर्फ जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों और आपातकाल में ही बाहर निकलने की अनुमति होगी। 
बेवजह घर से बाहर निकलने वालों के खिलाफ सख्ती बरती जाएगी। 

सड़कों पर मौजूद पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी नाइट कर्फ्यू का पालन कराएंगे। ये अधिकारी कोरोना बचाव से जुड़े सभी प्रावधानों का पालन भी सुनिश्चित करवाएंगे और नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती बरते हुए उनका चालान काटेंगे। दिल्ली सरकार ने यह फैसला यलो अलर्ट में जाने से पहले ही एहतियातन उठा लिया है। अगर लगातार दूसरे दिन सोमवार को भी कोरोना की संक्रमण दर 0.50 फीसदी रहा तो मेट्रो 50 फीसदी की क्षमता पर चलने के साथ बाजारों में सम-विषम फार्मूला लागू होगा। इसके साथ ही दूसरी कई पाबंदियां भी लागू हो जाएंगी।

Latest Videos

दिल्ली सरकार ने तैयार किया है ग्रेडेड रिस्पांस सिस्टम
बता दें कि दिल्ली सरकार ने कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर पाबंदियों लागू करने के लिए ग्रेडेड रिस्पांस सिस्टम (ग्रैप) तैयार किया है। इसमें पाबंदियां कोरोना की संक्रमण दर, सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या और अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या के आधार पर तय किया गया है। इसका पहला चरण संक्रमण दर लगातार दो दिन 0.5 फीसदी आने पर लागू हो जाएगा। 

दिल्ली में रविवार को कोरोना संक्रमण के 290 मामले सामने आए हैं। कोरोना के एक मरीज की मौत हुई है। संक्रमण दर बढ़कर 0.55 प्रतिशत हो गई है। कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,43,352 हो गई और मृतक संख्या भी बढ़कर 25,105 हो गई है। वर्तमान में 1103 मरीजों का इलाज चल रहा है, जिनमें से 583 होम आइसोलेशन में हैं। दिल्ली में अबतक ओमिक्रॉन के 79 मामले दर्ज किए गए हैं।

 

ये भी पढ़ें

Covid Task Force के चेयरमैन ने कहा- Covaxin का असर बच्चों पर अच्छा, लगवाना जरूरी

60+ उम्र वाले बुजुर्ग लगवाना चाहते हैं Precautionary Dose, अपनाना होगा यह तरीका

Election Commission और Health Ministry की बैठक आज, 5 राज्यों में होने वाले चुनाव पर हो सकता है बड़ा ऐलान

Share this article
click me!

Latest Videos

Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
Tulsi Vivah 2024: कब है तुलसी विवाह, जानें पूजन का महत्व और शुभ मुहूर्त
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन