LS Eletion 2024: दिल्ली समेत गुड़गांव में लोकसभा सीट के लिए नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू, BJP और AAP के बीच कांटे की टक्कर

Published : Apr 29, 2024, 06:35 AM IST
delhi election 2024

सार

राजधानी में सात लोकसभा सीटों में नई दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, चांदनी चौक, उत्तर पश्चिम और उत्तर पूर्वी दिल्ली शामिल है। इस दौरान राजधानी में AAP-कांग्रेस गठबंधन और  BJP के बीच सीधा मुकाबला होने जा रहा है।

दिल्ली लोकसभा चुनाव 2024। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर आज सोमवार (29 अप्रैल) को देश की राजधानी दिल्ली के 7 और गुड़गांव में 1 लोकसभा सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। इसके लिए भारतीय चुनाव आयोग (ECI) लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए अधिसूचना जारी करेगा और मतदान 25 मई को होगा। रविवार को छोड़कर उम्मीदवार सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक रिटर्निंग अधिकारियों के पास अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं। नामांकनों की जांच 7 मई को होगी और 9 मई तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे।

बता दें कि राजधानी में सात लोकसभा सीटों में नई दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, चांदनी चौक, उत्तर पश्चिम और उत्तर पूर्वी दिल्ली शामिल है। इस दौरान राजधानी में आम आदमी पार्टी (AAP)-कांग्रेस गठबंधन और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच सीधा मुकाबला होने जा रहा है। 2012 में AAP के एक राजनीतिक ताकत के रूप में उभरने के बाद यह पहली बार है कि राजधानी में दो राजनीतिक गुटों के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिलेगा, क्योंकि पिछले सभी चुनाव त्रिकोणीय मुकाबले थे। AAP-कांग्रेस सीट-बंटवारे समझौते के हिस्से के रूप में AAP चार सीटों - नई दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, पश्चिम और पूर्वी दिल्ली और कांग्रेस, उत्तर पूर्व, चांदनी चौक और उत्तर पश्चिम पर चुनाव लड़ेगी।

दिल्ली निर्वाचन कार्यालय ने जारी किया बयान

दिल्ली निर्वाचन कार्यालय के एक अधिकारी ने कहा कि सोमवार सुबह अखबारों में एक अधिसूचना जारी की जाएगी और नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया सोमवार सुबह 10 बजे शुरू होगा। मतदान कराने के लिए लगभग सभी बुनियादी तैयारियां कर ली गई हैं, जिनमें मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण देना, मतदान कराने के लिए जरूरी फोर्स लगाकर शांति बनाए रखना शामिल है। मतदाताओं की सुविधा और समर्थन की व्यवस्था भी की जा रही है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा के बाद अरविंदर सिंह लवली ने किया अगले राजनीतिक कदम का ऐलान, बताया-दूसरी पार्टी में…

PREV

Recommended Stories

IndiGo Crisis: 9वें दिन चेयरमैन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'ये हमारी चूक, माफ कर दीजिए'
SIR Deadline: यूपी-बंगाल समेत कई राज्यों में बढ़ सकती है डेडलाइन, गुरुवार को बड़ा फैसला