तेलंगाना में कांग्रेस नेता का विवादित बयान, वायरल वीडियो में कह रहे पार्टी को हिंदू वोटों की आवश्यकता नहीं

वायरल वीडियो में नागेश्वर राव कथित तौर पर यह कहते हुए सुने जा सकते हैं कि उनकी पार्टी को हिंदू वोटों की आवश्यकता नहीं है। हालांकि, एशियानेट न्यूज इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

 

Dheerendra Gopal | Published : Apr 28, 2024 5:55 PM IST / Updated: Apr 28 2024, 11:35 PM IST

Viral Video of Telangana Congress: लोकसभा चुनाव में सांप्रदायिक मुद्दा गरमाता जा रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा कांग्रेस पर अपने वोट बैंक के लिए हिंदुओं के प्रति पक्षपाती होने का आरोप लगाने के बाद अब तेलंगाना कांग्रेस के नेता तुम्मला नागेश्वर राव का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में नागेश्वर राव कथित तौर पर यह कहते हुए सुने जा सकते हैं कि उनकी पार्टी को हिंदू वोटों की आवश्यकता नहीं है। हालांकि, एशियानेट न्यूज इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है।

एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता टी नागेश्वर राव ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत के लिए हिंदू वोटों की जरूरत नहीं है।

Latest Videos

 

 

दरअसल, कांग्रेस के घोषणा पत्र की आलोचना करते हुए बीजेपी ने उसे मुस्लिम लीग की विचारधारा को बढ़ावा देने वाला बताया। पीएम मोदी ने राजस्थान में एक जनसभा में यह आरोप लगाया कि कांग्रेस की पूर्व की सरकार में यह दावा किया जाता था कि देश के संसाधनों पर सबसे पहला अधिकार मुस्लिमों का होना चाहिए। पीएम मोदी ने कहा कि पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ऐसा कहते थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार अगर आती है तो वह महिलाओं और गरीबों के मंगलसूत्र तक छीनकर मुसलमानों में बांट देगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश के संसाधनों को मुसलमानों में बांटना चाहती है। वह देश के हिंदुओं की संपत्तियों को छीन लेगी। उन्होंने अपने पहले के दावे को दोहराया कि कांग्रेस का घोषणापत्र मुस्लिम लीग के दृष्टिकोण के प्रभाव को दर्शाता है। 

हालांकि, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बयान को लेकर जानकारों ने बताया कि उन्होंने ऐसा नहीं कहा था कि देश के संसाधनों पर मुस्लिमों का पहला हक होना चाहिए। तत्कालीन सरकार ने इस संबंध में पूरा बयान भी जारी किया था।

यह भी पढ़ें:

पूर्व पीएम देवेगौड़ा के नाती सांसद प्रज्वल रेवन्ना और बेटे विधायक एचडी रेवन्ना के खिलाफ नौकरानी का यौन शोषण करने का केस

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election: PM Modi ने फिर दोहराया, एक हैं तो सेफ हैं #Shorts
US Election Results 2024: Donald Trump ने कैसे दर्ज की ऐतिहासिक जीत? 5 वजह आईं सामने
Donald Trump Victory: अमेरिकी चुनावों में ट्रंप की जीत पर Hamas ने दिया रिएक्शन ? | US Election 2024
Vladimir Putin ने दिल खोलकर की भारत की तारीफ, चीन-पाकिस्तान को खूब लगी मिर्ची! । PM Modi
LIVE: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सिमडेगा, झारखंड में सम्बोधन