पूर्व पीएम देवेगौड़ा के बेटा व नाती पर नौकरानी ने कराया यौन उत्पीड़न का केस, सांसद प्रज्वल रेवन्ना और विधायक एचडी रेवन्ना की बढ़ी मुश्किलें

देश के पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के बेटे और सांसद नाती के खिलाफ घरेलू नौकरानी का यौन शोषण करने का केस दर्ज किया गया है।

 

बेंगलुरू। कर्नाटक में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के पहले राजनीतिक भूचाल आ गया है। देश के पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के बेटे एचडी रेवन्ना और सांसद नाती प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ घरेलू नौकरानी का यौन शोषण करने का केस दर्ज किया गया है। प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ हसन सेक्स स्कैंडल की जांच एसआईटी कर ही रही थी कि एक नया मामला सामने आ गया है। लोकसभा चुनाव के पहले देवेगौड़ा परिवार और एनडीए के लिए यह बड़ा झटका है। दरअसल, देवेगौड़ा की पार्टी जेडीएस और बीजेपी के बीच राज्य में गठबंधन है। चुनाव के पहले ही जेडीएस एनडीए में शामिल हुई थी।

क्या है पूरा मामला?

Latest Videos

एक महिला ने पुलिस कंप्लेन में आरोप लगाया कि एचडी रेवन्ना और उनके बेटे प्रज्वल रेवन्ना अपने घर में काम करने वाली महिला वर्कर्स का यौन शोषण करते हैं। एक 47 वर्षीय महिला ने विधायक एचडी रेवन्ना और सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर यौन शोषण का आरोपी बनाया है। पीड़िता ने शिकायती पत्र में कहा कि चार महीना काम करते हुए बीतने के बाद रेवन्ना उनको अपने कमरे में बुलाते थे। घर में काम करने वाली छह अन्य महिलाएं भी थीं। वह उससे बताती थीं कि वह लोग डर जाती हैं जब प्रज्वल रेवन्ना घर पर होते हैं। घर में काम करने वाले पुरुष नौकर भी महिलाओं को सतर्क रहने की हिदायत देते थे। पीड़िता ने बताया कि इसी तरह जब एचडी रेवन्ना की पत्नी नहीं होती थीं तो वह महिला कर्मचारियों को स्टोर रूम या कमरे में बुलाते थे। फल देते समय छूते थे। महिलाओं के साड़ी की पिन हटाते और उनका यौन शोषण करते। शिकायतकर्ता महिला ने बताया कि प्रज्वल्ल रेवन्ना ने उसकी लड़की को फ्लर्ट करने की कोशिश लेकिन उनकी लड़की ने फोन नंबर ही ब्लॉक कर दिया।

महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने प्रज्वल रेवन्ना और एचडी रेवन्ना के खिलाफ आईपीसी की धारा 354ए, 354डी, 506 और 509 के तहत केस दर्ज कर लिया है।

प्रज्वल रेवन्ना सेक्स स्कैंडल में भी फंसे

उधर, सांसद प्रज्वल रेवन्ना सेक्स स्कैंडल में भी फंसे हैं। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने सांसद प्रज्वल रेवन्ना से जुड़े सेक्स स्कैंडल की जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया है। एसआईटी गठन के एक दिन बाद ही सेक्स स्कैंडल में एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। हालांकि, जांच शुरू होने के पहले ही सांसद प्रज्वल रेवन्ना के जर्मनी जाने की सूचना है। पढ़िए सेक्स स्कैंडल से जुड़ी पूरी खबर…

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना