मरने वाले तीनों सफाई कर्मचारी बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। पुलिस इस हादसे की जांच कर रही है।
Delhi Gutkha Factory: दिल्ली में रविवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां एक गुटखा फैक्ट्री की लिफ्ट अचानक से नीचे गिर गई। लिफ्ट के गिरने से तीन कर्मचारियों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि लिफ्ट में कोई टेक्निकल फॉल्ट होने की वजह से यह दुर्घटना हुई। मरने वाले तीनों सफाई कर्मचारी बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। पुलिस इस हादसे की जांच कर रही है। घटना दिल्ली के नारायण क्षेत्र की है।