उत्तर भारत में मौसम का सितम: अगले पांच दिनों तक कोहरा ठंड बढ़ने की आशंका, दिल्ली के सभी स्कूल 15 तक बंद

Published : Jan 08, 2023, 10:47 PM IST
उत्तर भारत में मौसम का सितम: अगले पांच दिनों तक कोहरा ठंड बढ़ने की आशंका, दिल्ली के सभी स्कूल 15 तक बंद

सार

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले पांच दिनों के लिए कई उत्तरी भारतीय राज्यों के लिए कोहरे की चेतावनी जारी की है। ठंड और घने कोहरे को देखते हुए दिल्ली सरकार ने बच्चों के लिए महत्वपूर्ण फैसला लिया है।

IMD forecast: दिल्ली समेत भारत के उत्तर व पूर्वोत्तर राज्यों में अगले पांच दिनों तक मौसम का सितम जारी रहेगा। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले पांच दिनों के लिए कई उत्तरी भारतीय राज्यों के लिए कोहरे की चेतावनी जारी की है। रविवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 1.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। घने कोहरे और ठंड को देखते हुए दिल्ली सरकार ने राज्य के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों को 15 जनवरी तक बंद रखने का फैसला लिया है। शिक्षा निदेशालय ने 15 जनवरी तक सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश सभी स्कूलों को भेज दिया है। उधर मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में ठंड और कोहरा और बढ़ने की आशंका जताई है।

इन राज्यों में ठंड और कोहरे का सितम रहेगा जारी

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले पांच दिनों के लिए कई उत्तरी भारतीय राज्यों के लिए कोहरे की चेतावनी जारी की है। पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और आसपास के उत्तर राजस्थान और उत्तर प्रदेश सहित कई स्थानों पर कोहरा और घना होने की आशंका जताई जा रही है। आईएमडी ने अगले कुछ दिनों तक जम्मू, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर मध्य प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय और मिजोरम में कोहरा अत्यधिक घना होने की आशंका जताई है। यह स्थितियां दो-तीन दिनों तक बनी रह सकती हैं।

दिल्ली में सभी स्कूल मकर संक्रांति तक बंद

ठंड और घने कोहरे को देखते हुए दिल्ली सरकार ने बच्चों के लिए महत्वपूर्ण फैसला लिया है। दिल्ली सरकार ने सभी निजी व सरकारी स्कूलों को मकर संक्रांति यानी 15 जनवरी तक बंद करने का आदेश दिया है। सरकार के निर्णय के बाद शिक्षा निदेशालय (Directorate of Education) ने स्कूलों को 15 जनवरी तक बंद रखने का सर्कुलर जारी कर दिया। निदेशालय ने किसी को भी आदेश का उल्लंघन न करने की भी चेतावनी जारी की है।

यह भी पढ़ें:

जोशीमठ: उजड़ रहे घरौंदे, बंजारा होती जिंदगियां दे रही चेतावनी...देश के भूविज्ञानी बोले-यह संभलने का वक्त...

एयर इंडिया फ्लाइट में पेशाब कांड पर टाटा ने तोड़ी चुप्पी, बताई वजह क्यों शंकर मिश्रा को बचाने का हुआ प्रयास

आटा 160 रु, मटन 1800, तेल 580 रु लीटर, देखिए पाकिस्तान में कैसे मचा हाहाकार

US की टॉप कंपनी में काम करने वाले शक्ल से स्मार्ट शंकर मिश्रा की गंदी हरकत पर दुनिया कर रही थू-थू

PREV

Recommended Stories

7 दिसंबर 2025 की 8 तस्वीरों में देखें भारत की राजनीति में कहां क्या हुआ?
Goa Restaurant Fire: रेस्क्यू ऑपरेशन की 10 तस्वीरें देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे