दिल्ली हाईकोर्ट ने कांग्रेस को दिया बड़ा झटका, इनकम टैक्स विभाग की कार्रवाई के खिलाफ याचिका खारिज

Published : Mar 22, 2024, 06:16 PM ISTUpdated : Mar 22, 2024, 07:32 PM IST
WhatsApp Privacy Policy, Delhi High Court Hearing, Delhi High Court, Privacy Policy

सार

दिल्ली हाईकोर्ट ने इनकम टैक्स विभाग की कार्रवाई के मामले में कांग्रेस की याचिका को खारिज कर दिया है। कांग्रेस ने इनकम टैक्स विभाग द्वारा किए गए टैक्स पुनर्मूल्यांकन को चुनौती दी थी। 

नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट से शुक्रवार को कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। इनकम टैक्स विभाग की कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस ने याचिका लगाई थी। कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया है। कांग्रेस ने अपनी याचिका में आयकर विभाग द्वारा उसके खिलाफ पुनर्मूल्यांकन कार्यवाही को चुनौती दी थी।

जस्टिस यशवन्त वर्मा और जस्टिस पुरूषेन्द्र कुमार कौरव की पीठ ने कांग्रेस की याचिका पर सुनवाई की। कांग्रेस ने लगातार तीन वर्षों (2014-15, 2015-16 और 2016-17) के लिए इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों द्वारा उसके खिलाफ शुरू की गई कर पुनर्मूल्यांकन कार्यवाही के खिलाफ याचिका लगाई थी। कोर्ट ने याचिका को खारिज कर दिया।

हाईकोर्ट ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि आयकर विभाग ने कांग्रेस के खिलाफ "पर्याप्त और ठोस सबूत एकत्र" किए हैं ताकि उसकी आय की आगे की जांच की जा सके। मेघा इंजीनियरिंग ग्रुप से बरामद किए गए डॉक्यूमेंट्स से संकेत मिल रहा है कि कांग्रेस को बेहिसाब पैसे मिले हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव और 2018 व 2013 के मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के समय पैसे के बेहिसाब लेनदेन के संकेत हैं।

 

 

कांग्रेस नेताओं ने कहा था पार्टी कमजोर करने की है साजिश

कांग्रेस ने इनकम टैक्स विभाग की कार्रवाई को उसे कमजोर करने की साजिश बताया है। गुरुवार को कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने एक साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस किया था। इस दौरान कहा गया था कि लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के बैंक अकाउंट फ्रीज कर दिए गए हैं। पार्टी के पास अपने नेताओं के लिए रेलवे टिकट खरीदने तक को पैसे नहीं है। पार्टी चुनाव प्रचार नहीं कर पा रही है।

यह भी पढ़ें- इनकम टैक्स विभाग की कार्रवाई पर राहुल बोले- देश में नहीं लोकतंत्र, PM कर रहे क्रिमिनल एक्शन

अभिषेक सिंघवी ने कोर्ट में रखा कांग्रेस का पक्ष

हाईकोर्ट में कांग्रेस की ओर से सीनियर वकील अभिषेक सिंघवी पेश हुए। उन्होंने बताया कि कर पुनर्मूल्यांकन की कार्यवाही की सीमा है। आईटी विभाग अधिकतम छह मूल्यांकन वर्षों तक जा सकता है। दूसरी ओर आयकर विभाग ने दावा किया कि उनकी ओर से किसी कानून का उल्लंघन नहीं किया गया है। बरामद सामग्री के अनुसार पार्टी द्वारा "बच गई" आय 520 करोड़ रुपए से अधिक है।

यह भी पढ़ें- रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस से पूछा- देश के लोग वोट नहीं दे रहे तो हम क्या करें, प्रचार करें क्या?

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली