Covid 19: दिल्ली के बिगड़े हालात पर HC व्यथितः कहा-केंद्र सरकार अब सारी व्यवस्था करे

दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी, बेड की अनुपलब्धता और बढ़ते कोरोना संकट पर दिल्ली हाईकोर्ट सख्त है। दिल्ली सरकार को नसीहत देने के बाद कोर्ट ने केंद्र सरकार को सारी व्यवस्था करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने कहा कि केंद्र सरकार किसी तरह 490 एमटी ऑक्सीजन दिल्ली को मुहैया कराए। कोरोना से बिगड़ते हालात पर दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा है कि अब पानी सर से उपर उठ चुका है।

Asianet News Hindi | Published : May 1, 2021 11:00 AM IST

नई दिल्ली। दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी, बेड की अनुपलब्धता और बढ़ते कोरोना संकट पर दिल्ली हाईकोर्ट सख्त है। दिल्ली सरकार को नसीहत देने के बाद कोर्ट ने केंद्र सरकार को सारी व्यवस्था करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने कहा कि केंद्र सरकार किसी तरह 490 एमटी ऑक्सीजन दिल्ली को मुहैया कराए। कोरोना से बिगड़ते हालात पर दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा है कि अब पानी सर से उपर उठ चुका है।

 

Latest Videos

 

ऑक्सीजन की कमी पर दिल्ली हाईकोर्ट लगातार सुनवाई कर रहा

दिल्ली में ऑक्सीजन, बेड और दवाइयों की कमी पर दिल्ली हाईकोर्ट लगातार सुनवाई कर रहा है। कोर्ट दिल्ली सरकार को कई बार फटकार लगा चुका है। वह लगातार सप्लायर्स व अस्पतालों को भी निर्देश दे रहा है। शनिवार को भी सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने दिल्ली को 490 एमटी ऑक्सीजन आज ही उपलब्ध कराने का आदेश केंद्र सरकार को दिया। 

अस्पताल ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट स्थापित करें

ऑक्सीजन की कमी से दिल्ली में मचे हाहाकार के दौरान सुनवाई करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने अस्पतालों को यह भी सुझाव दिया है कि वह अपने परिसर में ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट लगाएं। हाईकोर्ट को आज बत्रा अस्पताल ने बताया था कि उसके पास सुबह छह बजे से ऑक्सीजन का शार्टेज शुरू हो चुका है। अस्पताल में 307 मरीज हैं जिसमें 230 ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं।

दिल्ली सरकार ने दस दिनों से अस्पताल में भर्ती मरीजों की रिपोर्ट मांगी

दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा कि दिल्ली के अस्पतालों में बेड की कमी है। सरकार अपनी डिस्चार्ज पाॅलिसी को रिवाइज करे। पिछले दस दिनों में अस्पतालों में भर्ती मरीजों का रिकार्ड, रोज के रोज होने वाली भर्ती और डिस्चार्ज की डिटेल रिपोर्ट कोर्ट को दें। 

केंद्र सरकार के अधिकारी लिंडे एयर से बात करें

हाईकोर्ट को बताया गया कि दिल्ली के सप्लायर्स को लिंडे एयर ऑक्सीजन सप्लाई नहीं कर रहा है। सप्लायर्स को उंचे दामों पर बेच रहा। इस पर कोर्ट ने केंद्र सरकार के अधिकारियों को निर्देश दिया कि लिंडे एयर से बात कर मामले को देखें। 

Asianet News का विनम्र अनुरोधः आईए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं...। जब भी घर से बाहर निकलें माॅस्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोडेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona
 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: राष्ट्रपति की अल्जीरिया, मॉरिटानिया और मलावी की राजकीय यात्रा पर विशेष ब्रीफिंग
Bigg Boss LIVE Updates 🔴 गरमागरम बहस, फ़्लर्टी एक्सचेंज और ड्रामा सामने आया |
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
'हाथ' से छूटा हरियाणा, अब अखिलेश ने कांग्रेस को दिखाए तेवर! । Haryana Election Result । Rahul Gandhi
हरियाणा चुनाव में चला नायब सिंह सैनी का जादू, गेमचेंजर बनीं ये 10 बातें । Haryana Election Result