इसके लिए सिर्फ आप जिम्मेदार हैं...Poor Air Quality पर हाईकोर्ट ने केजरीवाल सरकार को फटकारा

Published : Nov 03, 2023, 03:41 PM ISTUpdated : Nov 03, 2023, 03:53 PM IST
Air quality in Delhi in poor category, AQI and weather report

सार

दिल्ली में बढ़ी धुंध और प्रदूषण को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को कड़ी फटकार लगाई है। दिल्ली हाईकोर्ट ने साफ कहा कि खराब एयर क्वालिटी के लिए दिल्ली सरकार जिम्मेदार है। 

Delhi Poor Air Quality. दिल्ली की हवा में लगातार बढ़ते प्रदूषण को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को फटकार लगाई है। शुक्रवार की सुबह दिल्ली की एयर क्वालिटी सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई। सुबह 6 बजे दिल्ली का एक्यूआई लेवल 346 तक पहुंच गया। इसके बाद यह बढ़कर 492 तक पहुंच गया। दिल्ली हाईकोर्ट की यह टिप्पणी वन विभाग में वैकेंसी को लेकर सुनवाई के दौरान आया। हाईकोर्ट सिंगल बेंच के जस्टिस जसमीत सिंह ने सुनवाई के दौरान दिल्ली सरकार को हवा में बढ़ते प्रदूषण के लिए जिम्मेदार ठहराया है।

दिल्ली हाईकोर्ट ने क्या टिप्पणी की है

दिल्ली हाईकोर्ट के जज ने वन विभाग के मामले की सुनवाई के दौरान कहा कि वन विभाग को दिल्ल का प्रदूषण दूर करने के लिए काम करने चाहिए। कहा कि वन विभाग के प्रिसिंपल सेक्रेटरी को दिल्ली एक्यूआई लेवल सामान्य करने को लेकर कार्रवाई करनी चाहिए। हाईकोर्ट ने कहा कि दिल्ली सरकार इसके लिए पूरी तरह से जिम्मेदार है। दिल्ली में बच्चों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है और जो लोग जिम्मेदार पदों पर बैठे हैं, उन्हें हवा का प्रदूषण दूर करने का उपाय करना चाहिए। हाईकोर्ट ने यह भी कहा कि दिल्ली की हालत यह है कि बाहर निकलते ही सांस लेने की समस्या हो रही है।

शुक्रवार को दिल्ली की हालत खराब

शुक्रवार की सुबह दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 402 तक पहुंच गया। इसके चलते केंद्र के प्रदूषण नियंत्रण पैनल ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के तहत स्टेज III लगाया है। DMRC ने बयान जारी कर कहा है कि दिल्ली में प्रदूषण से निपटने के लिए GRAP -III चरण लागू हो गया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कहा कि वायु प्रदूषण के चलते शहर के सभी सरकारी और निजी प्राथमिक स्कूल अगले दो दिनों तक बंद रहेंगे। सभी स्कूलों को 3 और 4 नवंबर को ऑनलाइन मोड में बच्चों को पढ़ाने के लिए कहा गया है।

यह भी पढ़ें

गैस चैंबर बनी राजधानी: दिल्ली मेट्रो चलाएगी 20 एक्स्ट्रा ट्रेन, 2 दिन के लिए स्कूल बंद

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

45 लाख के गहने देख भी नहीं डोला मन, सफाईकर्मी की ईमानदारी देख सीएम ने दिया इनाम
बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video