कार से घसीटकर महिला की हत्या मामले में बड़ा एक्शन, उस रात तैनात 11 पुलिसकर्मियों को किया गया निलंबित

Published : Jan 13, 2023, 10:18 AM ISTUpdated : Jan 13, 2023, 03:27 PM IST
कार से घसीटकर महिला की हत्या मामले में बड़ा एक्शन, उस रात तैनात 11 पुलिसकर्मियों को किया गया निलंबित

सार

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 1 जनवरी को कार से घसीटकर महिला की हत्या मामले में आरोपियों के खिलाफ हत्या की धारा लगाने का आदेश दिया है। इसके साथ ही लापरवाही बरतने वाले 11  पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

नई दिल्ली। 1 जनवरी की अहले सुबह दिल्ली के कंझावला (Kanjhawala accident case) में कार से 12 किलोमीटर तक घसीटकर 20 साल की महिला की हत्या के मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक्शन लिया है। मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस को आदेश दिया है कि आरोपियों के खिलाफ हत्या का आरोप लगाया जाए। दिल्ली पुलिस ने अब तक इस मामले में दर्ज केस में हत्या की धारा नहीं लगाया था। इसके साथ ही उस रात इलाके में तैनात रोहिणी जिले के 11 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

सूत्रों के अनुसार गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस को आदेश दिया है कि पांचों आरोपियों के खिलाफ हत्या का आरोप लगाया जाए। स्पेशल कमिश्नर शालिनी सिंह की अध्यक्षता वाली जांच कमेटी द्वारा रिपोर्ट पेश किए जाने के बाद मंत्रालय ने यह एक्शन लिया है। अब दिल्ली पुलिस मामले की प्रकृति और उपलब्ध सबूतों के आधार पर कंझावला मामले में आरोपियों पर आईपीसी (Indian Penal Code) की धारा 302 लगाकर जांच करेगी। 

लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर हुई कार्रवाई
घटना के बारे में सूचना दिए जाने के बाद भी पुलिसकर्मियों ने तुरंत कार्रवाई नहीं की थी। इसके चलते लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई की गई। गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस को आदेश दिया था कि उस रात जो पुलिसकर्मी ड्यूटी पर तैनात थे उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाए। मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस से तीन पीसीआर वैन और रात में दो पिकेट पर तैनात सभी कर्मियों को तुरंत प्रभाव से निलंबित करने के लिए कहा है। आदेश मिलने पर 11 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। 

गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस को दुर्घटना के दिन कानून व्यवस्था की व्यवस्था के बारे में क्षेत्र के डीसीपी से स्पष्टीकरण मांगने के लिए भी कहा है। मंत्रालय ने कहा है कि ढिलाई बरतने पर उनके खिलाफ भी उचित कार्रवाई की जाए। मंत्रालय ने कहा कि राजधानी में कानून-व्यवस्था की स्थिति में सुधार के लिए भी कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि लोग विशेषकर महिलाएं और बच्चे भयमुक्त वातावरण में रहें।

यह भी पढ़ें- जोशीमठ के आसपास नहीं होगा अब कोई कंस्ट्रक्शन, 'दरारों' से खतरे में आए प्राचीन कस्बे को बचाने संघर्ष जारी

1 जनवरी को हुई थी हत्या
गौरतलब है कि एक जनवरी की अहले सुबह एक कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी थी। उस स्कूटी पर दो महिलाएं सवार थीं। स्कूटी को 20 साल की महिला अंजलि ड्राइव कर रही थी। हादसे के वक्त वह कार के निचले हिस्से में फंस गई थी। कार में सवार लोगों को पता था कि महिला कार के नीचे फंस गई है। इसके बाद भी उसे 12 किलोमीटर तक घसीटा गया। 

यह भी पढ़ें-  Weather Report: फिर से करवट बदल रहा मौसम, हिमालय पर बर्फबारी से लौटने को है सर्दी, देखें कुछ तस्वीरें

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

ज्ञान पोस्ट क्या है? क्या डाक सेवा सच में भारत के बच्चों की पढ़ाई बदल सकती है?
6 सरकारी नौकरी में बंपर भर्तियांः 37803 पद-₹1.4 लाख तक सैलरी, जानें अप्लाई की लास्ट डेट