प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में यहां 12 जनवरी को एक लड़के द्वारा सेंध लगाने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने कहा कि PM ने खुद लड़के को माला पहनाने की इजाजत दी थी। हालांकि मोदी के साथ मौजूद SPG और पुलिस ने उसे मोदी तक नहीं पहुंचने दिया था।
हुबली (Hubballi). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में यहां 12 जनवरी को एक लड़के द्वारा सेंध(Security breach at PM's roadshow in Hubbali) लगाने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस का दावा है कि PM मोदी के आने से पहले सड़क किनारे खड़े लोगों की तलाशी ली गई थी। पुलिस ने कहा कि PM ने खुद लड़के को माला पहनाने की इजाजत दी थी। हालांकि मोदी के साथ मौजूद स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप(SPG) और पुलिस ने उसे मोदी तक नहीं पहुंचने दिया था। पढ़िए आखिर हुआ क्या था?
1. नेशनल यूथ फेस्टिवल के उद्घाटन समारोह से पहले एक रोड शो के दौरान युवक बेरिकेड्स तोड़कर मोदी की कार की तरफ दौड़ पड़ा था।
2. जब मोदी हवाईअड्डे से रेलवे खेल मैदान की ओर जा रहे थे, उस समय मोदी अपनी चलती कार के रनिंग बोर्ड पर खड़े थे और सड़क के दोनों ओर कतारबद्ध उत्साही भीड़ का हाथ हिला रहे थे, तभी यह घटना हुई।
3. प्रधानमंत्री ने माला ग्रहण करने के लिए हाथ बढ़ाया, लेकिन लड़के तक नहीं पहुंच सके। सड़क पर उनके साथ चल रहे सुरक्षा अधिकारियों ने माला को पकड़ लिया और इसे प्रधानमंत्री को सौंप दिया, जिन्होंने इसे कार के अंदर रख दिया।
4. दरअसल, मोदी तक पहुंचने से पहले ही ड्यूटी पर मौजूद पुलिस और ट्रैफिक अधिकारियों ने तुरंत लड़के को वापस खींच लिया और उसे दूर ले गए।
5. हालांकि मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के तुरंत बाद ही पुलिस ने इसका खंडन किया था। न्यूज एजेंसी ANI ने हुबली-धारवाड़ के डीसीपी क्राइम गोपाल ब्याकोड के हवाले से बड़ा दावा किया था। डीसीपी के मुताबिक प्रधानमंत्री के सुरक्षा कवर में ऐसा कोई उल्लंघन नहीं हुआ है। हालांकि पुलिस उस शख्स के बारे में और जानकारी जुटा रही है।
6. इस बीच रास्ते में मोदी ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया, जिनमें से कई 'मोदी, मोदी' और 'भारत माता की जय' के नारे लगाते नजर आए।
7. कुछ जगहों पर लोगों ने उनके काफिले के धीरे-धीरे गुजरने पर फूलों की पंखुड़ियां बरसाईं।
8. मोदी यहां स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर यहां राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन करने आए थे। बता दें कि भाजपा शासित कर्नाटक में मई तक विधानसभा चुनाव होने हैं।
9. बता दें कि 26th राष्ट्रीय युवा महोत्सव 12 से 16 जनवरी तक कर्नाटक में आयोजित किया जा रहा है। राज्य की ट्विन शहरों हुबली और धारवाड़ में आयोजित इस महोत्सव का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी करने पहुंचे थे।
10. केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि यूथ फेस्टिवल की थीम 'विकासित युवा, विकासशील भारत' है। स्वामी विवेकानंद की जयंती पर 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा महोत्सव-2023 में देश भर से लगभग 7,500 यूथ पहुंचे हैं।
यह भी पढ़ें
दुनिया का 8वां अजूबा MV गंगा विलास क्रूज: PM मोदी भी देखकर अचंभित, आपके लिए पेश हैं कुछ खास तस्वीरें
जोशीमठ के आसपास नहीं होगा अब कोई कंस्ट्रक्शन, 'दरारों' से खतरे में आए प्राचीन कस्बे को बचाने संघर्ष जारी